/
/
/
सावधान! ठंड के मौसम में की सेहत के साथ लापरवाही तो जा सकती है आपकी जान, जानें कैसे करें बचाव
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Weather Update: अंबाला में पिछले दो दिनों से सुबह के समय आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है. जिसकी बदौलत अब ठंड भी बढ़ने ल ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 17, 2024, 09:31 IST
अंबाला. अंबाला में पिछले दो दिनों से सुबह के समय आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है. अब ठंड भी बढ़ने लगी है और बढ़ती ठंड की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं बढ़ती ठंड को लेकर अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर लोकवीर ने लोकल 18 को बताया है कि इस बढ़ती ठंड की वजह से बहुत सी बीमारियां होती है. जिसमें बदलते मौसम से छोटे बच्चों को बचाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि कई बार यह मौसम बच्चों की जान भी ले जाता है.
ज्यादातर इस मौसम में कोल्ड फीवर या फिर वायरल काफी ज्यादा फैलता है. छोटे बच्चों को निमोनिया हो जाता है. निमोनिया से पीड़ित बच्चे की अगर सही समय पर इलाज न हो तो उसकी वजह से बच्चे की जान भी चली जाती है.
मानें डाॅक्टर की ये सलाह
डॉक्टर भी लोगों को बदलते मौसम के साथ-साथ ठंड के कपड़े पहनने की सलाह देते हैं और गर्म चीज खाने की सलाह दे रहे हैं. वहीं उन्होंने लोगों से यह अपील भी की है, कि अगर किसी को बुखार या फिर जुकाम होता है तो खुद दवाई ना लेकर डॉक्टर के सलाह के बाद ही दवाई ले. क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि जब किसी को थोड़ा बहुत बुखार होता है तो वह खुद ही बुखार की दवाई खाने लगते हैं जिसके कारण कई बार दवाई के शरीर पर साइड इफेक्ट पड़ जाते हैं और तबियत बिगड़ने से व्यक्ति की मौत भी हो जाती है. वहीं उन्होंने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने की भी बात कही क्योंकि हवा में प्रदूषण भी बढ़ रहा है जिससे सांस लेने में दिक्कत भी हो रही है.
Tags: Ambala news, Foggy weather, Local18, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 09:31 IST