डॉक्टर तो सच में भगवान होते हैं... 300 MBBS स्टूडेंट्स ने गोद लिया ये गांव, तीन-तीन परिवारों की करेंगे देखभाल
गांव को गोद लेने के बाद स्टूडेंट्स से बातचीत करते प्रिंसिपल
फिरोजाबाद: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ने वाले एमबीबीएस स्टूडेट्स ने एक गांव को गोद लिया है. ये एमबीबीएस स्टूंडेंट्स तीन-तीन परिवारों को गोद लेकर पढ़ाई के साथ साथ बीमारियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगे. गोद लेने के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स इन परिवारों की पूरी तरह से देखभाल करेंगे. वहीं मेडीकल स्टूडेंट्स ने गांव में शिविर लगाकर भी लोगों के स्वास्थ की जांच की है. फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने गांव में स्वास्थ सेवा देने के लिए पहल शुरु की है. इससे पूरे गांव के लोगों को देखभाल के साथ साथ इलाज की भी सुविधा मिल सकेगी.
फिरोजाबाद स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रिंसपल डॉ योगेश कुमार गोयल ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि कम्युनिटी विभाग ने फिरोजाबाद के गांव पचवान में फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के तहत शिविर लगाया था. जहां उन्होंने गांव में आंख, कान, गला की जांच की और बीमार लोगों को देखा. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने गांव के तीन तीन परिवारों को गोद लिया है. इसके साथ ही मेडिकल स्टूडेट्स उनकी देखभाल के साथ साथ उनका इलाज भी करेंगे, जिससे गांव के लोगों को स्वास्थ सेवाओं का पूरा अवसर प्राप्त हो सकेगा. फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की इस पहल की सभी जगह चर्चा भी कर रहे हैं.
गांव में लगाया गया कैंप
गांव पचवान में मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाए गए कैंप के जरिए लोगों की स्वास्थ संबंधी जांचे भी कराई गईं. वहीं इस दौरान स्टूडेट्स ने लोगों की बी.पी. और शुगर की भी जांच कराई गई हैं. मेडिकल कॉलेज के तीन सौ स्टूडेंट्स ने परिवारों को गोद लिया है. गांव में गोद लेने के बाद लोगों में भी काफी खुशी है. इस पहल से गांव वालों को स्वास्थ लाभ मिलने के साथ-साथ मेडिकल स्टूडेंट्स को भी नई तरह की बीमारियों और हर वर्ग के मरीजों के साथ प्रक्टिस करने का मौका मिलेगा. जिससे स्टूंडेट्स यहां तरह तरह की बीमारियों के बारे में भी जान सकेंगे.
Tags: Local18, MBBS student
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 15:42 IST