पूर्णिया : आजकल किसान अपने खेतों में ड्रोन से स्प्रे करवाने के लिए परेशान रहते हैं. किसानों की सहूलियत के लिए बिहार सरकार ने ड्रोन से दवा छिड़काव के लिए स्कीम निकाला है. इस स्कीम के तहत किसान अपने खेत में लगी फसलों को ड्रोन से दवा कीटनाशी फफूंदनाशी या खरपतवार नाशी का छिड़काव आसानी से करवा सकते हैं.
किसान अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर स्प्रे करते हैं लेकिन ज्यादा खेत होने पर खेत में स्प्रे करने में ज्यादा मजदूर और ज्यादा समय लगने से किसानों का मुनाफा कम हो जाता है. वहीं बदलते जमाने में आधुनिक तकनीक से खेती अधिक लाभ देती है. इस बार भी रबी सीजन में किसानों के लिए ड्रोन स्प्रे का लाभ देने के लिए आवेदन लेना शुरू हो गए हैं.
फसलों को कीट के प्रकोप से सुरक्षित करने के लिए पौधा संरक्षण विभाग द्वारा ड्रोन से कीटनाशी दवा, फफूंदनाशी दवा एवं खरपतवार नाशी दवा का छिड़काव कराया जाएगा. इसके लिए कृषि विभाग के तरफ से किसानों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं. योजना का लाभ देने के लिए विभाग ने पोर्टल भी खोल दिया है अब कोई भी किसान आसानी से आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं.
240 रुपए प्रति एकड़ से किसानों को देना होगा ड्रोन स्प्रे चार्ज
जानकारी देते हुए पूर्णिया के पौधा संरक्षण विभाग के संबंधित अधिकारी जयकिशन कुमार कहते हैं कि ड्रोन से दवा का छिड़काव कोई भी किसान आसानी से करवा सकते हैं. उन्होंने कहा इस स्कीम के तहत किसान भाई को मात्र 240 रुपए प्रति एकड़ के दर से निर्धारित शुल्क देना होगा. जबकि दवाई छिडकाव मे उपयोग होने वाली दवाइयो कीटनाशी का कुल खर्च किसानों को ही चुकाने होंगे.
ड्रोन स्प्रे के लिए अधिकतम 10 एकड़ तक करें आवेदन
अधिकारी जयकिशन कुमार कहते हैं एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक ड्रोन से छिड़काव करवा सकते हैं हालांकि उन्होंने कहा कि ड्रोन से दवा छिड़काव करने के लिए किसान भाइयों को कृषि विभाग के डीबीटी एग्रीकल्चर के आधिकारिक वेबसाइट पर निबंधन होना अनिवार्य होगा. कोई भी किसान डीबीटी एग्रीकल्चर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से ड्रोन से छिड़काव करने के लिए आवेदन कर सकते हैं या पूर्णिया जिला के खुश्कीबाग स्थित कृषि कार्यालय में पहुंचकर भी किसान ड्रोन छिड़काव से संबंधित आवेदन के लिए संबंधित कागजात जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कई किसानों का जमीन के रसीद नहीं होने से दिक्कतें आती हैं लेकिन इसके लिए विकल्प के तौर पर स्वघोषणा प्रमाण पत्र भरकर किसान आसानी से आवेदन कर ड्रोन छिडकाव का लाभ लें सकते हैं.
Tags: Agriculture, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:26 IST