Gold Reserve In China: चीन ने हुनान प्रांत में सोने का एक अकूत भंडार खोजा है. इस विशाल भंडार की अनुमानित कीमत सैकड़ों अरब रुपये आंकी जा रही है. अभी तक डगमगा रही चीन की इकॉनमी को भी इससे सहारा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. यह खोज चीन के लिए केवल अपनी खनिज संपदा का विस्तार मात्र नहीं है, बल्कि एक आर्थिक रणनीति भी है जो वैश्विक स्तर पर उसे मजबूती दे सकती है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, हुनान प्रांत के पिंगजियांग काउंटी में एक सोने की खान है, जिसका नाम वांगू है. सोने की इस खान के अंदर 40 से अधिक सोने की शिराओं (Gold veins) का पता लगाया गया है. यह खदान जमीन के 2,000 मीटर से भी कम गहराई पर स्थित है. हुनान प्रांतीय भूवैज्ञानिक संस्थान के अनुसार, खदान के मुख्य क्षेत्र में कुल सोने का भंडार अब 300.2 टन तक पहुंच गया है. वहीं, नए खोजे गए भंडार में 1,000 टन से अधिक सोना है, जिसकी कुल कीमत लगभग 600 अरब युआन (करीब 7 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.
निवेश भी खूब किया है चीन ने
हुनान प्रांतीय भूवैज्ञानिक संस्थान के उपाध्यक्ष लियू योंगजुन ने इसे चीन की खनिज खोज रणनीति की एक बड़ी सफलता बताया है. वांगू खान पहले से ही चीन के सबसे महत्वपूर्ण सोने के खनन केंद्रों में से एक रही है. वर्ष 2020 से इस क्षेत्र में मिनरल खोज के लिए प्रांतीय सरकार ने 10 करोड़ युआन (लगभग 115 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश किया है.
हाल के वर्षों में चीन में सोने की मांग में तेजी देखी गई है, खासकर आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते. हालांकि, मई में केंद्रीय बैंक द्वारा सोने की खरीद रोकने और युआन की कमजोरी के कारण इस मांग में थोड़ी गिरावट आई है. इसके अलावा, सोने की कीमतों में भी गिरावट आई है. खुदरा बाजार में चाउ ताई फूक और चाउ संग संग जैसी प्रसिद्ध कंपनियों के गहने अब 720 युआन (लगभग 8,300 रुपये) प्रति ग्राम की दर से बिक रहे हैं, जो पहले 820 युआन थे.
ऐसी खोज पर बढ़ता चीन का ध्यान
चीन 2021-2025 की विकास योजना के तहत रणनीतिक संसाधनों के घरेलू भंडार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. 2022 में खनिज खोज में निवेश साल-दर-साल 8 फीसदी बढ़कर 110.5 अरब युआन (लगभग 1.27 लाख करोड़ रुपये) हो गया. इसने न केवल सोने, बल्कि तेल, प्राकृतिक गैस और दुर्लभ तत्वों जैसे आवश्यक संसाधनों के भंडार में भी वृद्धि की है.
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:47 IST