131 किमी तीसरी ओर चौथी रेल का होगा निर्माण
खंडवा. निमाड़ को नई रेल लाइन मिली है. इसके लिए अलग से ट्रैक बनेगा. जिससे माल ढुलाई में फायदा होगा. प्रतिवर्ष 51 मिलियन टन अतिरिक्त माल की ढुलाई होगी. साथ ही मुंबई दिल्ली की ट्रेनें भी लेट नहीं होंगी. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी. जानिए इस नई लाइन से और क्या-क्या फायदे यात्रियों को और व्यापारियों को मिलने वाले हैं…
बिछाई जाएगी तीसरी और चौथी लाइन
रेलवे के चार ज़ोन को जोड़ने वाले देश के इकलौते रेलवे स्टेशन खंडवा पर इस समय खंडवा से भुसावल के बीच केवल रेल की अप और डाउन दो लाइनें ही मौजूद हैं. अब इन शहरों के बीच 131 किमी की तीसरी और चौथी रेल लाइन भी बिछाई जाने की घोषणा की गई है. इसको लेकर आर्थिक सोर्स जुटाने के लिए कैबिनेट ने हामी भी भर दी है.
चार साल में बिछाई जाएगी लाइन
रेलवे सलाहकार समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि अभी तक 2 लाइन मार्ग था, लेकिन अब 3 और 4 लाइन किया जाएगा. जल्द ही इसका काम शुरू होने वाला है. इसका फायदा पूरे निमाड़ क्षेत्र को मिलेगा. करीब चार साल में इसे पूरी तरह से बिछाने का टारगेट तय हुआ है. इसमें करीब 3,514 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है, जिसको लेकर केंद्र के संबंधित विभाग ने मंजूरी भी दे दी है.
तीन परियोजनाओं को 8 हजार करोड़ की मंजूरी
केंद्रीय आर्थिक मामलों की कमेटी की सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इसमें तीन रेल परियोजनाओं को आठ हजार करोड़ की मंजूरी दी गई है. इसमें भुसावल मंडल में खंडवा, बुरहानपुर, भुसावल और जलगांव, मनमाड़ रेलखंडों के 391 किमी पर तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने की मंजूरी मिली है. इसमें बिछाई जा रही 131 किमी की रेल लाइन से खंडवा को भी फायदा होगा.
Tags: Indian Railway news, Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 15:43 IST