/
/
/
MP News: 'तुम्हें मनी लॉन्ड्रिंग में फंसा देंगे..' सुनकर बुजुर्ग महिला ने ट्रांसफर कर दिए इतने लाख रुपये, राज खुला तो..?
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है. यहां बदमाशों ने एक 70 साल की डॉक्टर को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया. इस दौरान वे अपने घर के एक कमरे में ही कैद रहीं. बदमाशों ने उन्हें देश की बड़ी जांच एजेंसी का अफसर बनकर बात की. उन्होंने बुजुर्ग को मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाया. इस तरह बदमाशों ने उनसे दस लाख रुपये भी ठग लिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बुजुर्ग के घर पहुंची. पुलिस ने भी बदमाशों से बात की. पुलिस का कहना है कि अब साइबर टीम इस मामले को देख रही है. पुलिस आरोपियों तक जल्द पहुंच जाएगी.
गौरतलब है कि, 29 नवंबर को भोपाल के अवधपुरी थाने को सूचना मिली कि रीगल पैराडाइज कॉलोनी में रहने वाली 70 साल की डॉक्टर डिजिटल अरेस्ट हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पता चला कि बदमाश बुजुर्ग डॉक्टर रागिनी मिश्रा को तीन दिन से ठग रहे हैं. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें घर के कमरे से भी बाहर नहीं जाने दिया. बजुर्ग के पति डॉक्टर महेश मिश्रा ने पुलिस को बताया, ‘बदमाशों का रागिनी को फोन आया. उन्होंने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया.’
इस तरह दिया घटना को अंजाम
डॉक्टर मिश्रा ने पुलिस को बताया, ‘बदमाशों ने पत्नी से कहा कि वह उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसा देंगे. इस तरह की धमकी देकर उन्होंने दस लाख रुपये पत्नी के अकाउंट से ट्रांसफर करा लिए. उन्होंने कहा कि हमारे लोग सादी वर्दी में आपके आसपास हैं. अगर किसी को खबर की तो गोली मार देंगे.’ डॉक्टर मिश्रा की बात सुनने के बाद पुलिस ने भी बदमाशों से बात की तो आरोपी ऊल-जलूल बातें करनी शुरू कर दीं.
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने कहा कि ये बुजुर्ग महिला के डिजिटल अरेस्ट होने की सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. महिला को बदमाश के चंगुल से मुक्त किया. हम जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएंगे. इस मामले में लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है. इस तरह के कॉल कोई जांच एजेंसी नहीं करती.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 18:12 IST