'द साबरमती रिपोर्ट' हुई टैक्स फ्री
नई दिल्ली:
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म में राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार हैं. इन सभी कलाकारों ने पत्रकार की भूमिका अदा की है. द साबरमती रिपोर्ट की कहानी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ‘द साबरमती रिपोर्ट' को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. इस बात की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए की है.
मोहन यादव ने कहा “ साबरमती एक बहुत अच्छी फिल्म है. मैं व्यक्तिगत रूप से इसे देखने जा रहा हूं. मैं अपने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी अपने साथ ले जा रहा हूं. मैं बताना चाहता हूं कि हम इसे टैक्स फ्री करने जा रहे हैं ताकि अधिक लोग इसे देख सकें. अतीत का वो ऐसा काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ में आती है. राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेलना बहुत खराब बात थी. मेरा मानना है कि उस समय प्रधानमंत्री मोदी तत्कालीन मुख्यमंत्री थे और उन्होंने बेहद कुशलता के साथ पूरी घटना को संभाला था. ऐसे में इस फिल्म की सच्चाई सामने आनी चाहिए.“
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की थी. पीएम ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता. अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है. गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
'द साबरमती रिपोर्ट' 27 फरवरी, 2002 को हुई घटना पर आधारित हैं. जिसमें ट्रेन की एक बोगी में झुलसकर 59 लोगों की मौत हो गई थी. फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं. फिल्म में रिद्धि ने एक अंग्रेजी और विक्रांत-राशि ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)