Success Story: रियल एस्टेट बिजनेस के टायकून इरफान रज्जाक प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के सीएमडी हैं. कपड़े की छोटी स ...अधिक पढ़ें
- News18Hindi
- Last Updated : November 30, 2024, 09:35 IST
Success Story: देश के सबसे प्रतिष्ठित रियल एस्टेट डेवलपर्स में से प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर इरफान रज्जाक (Irfan Razack) की सफलता की कहानी बहुत प्रेरणादायक है. उन्होंने एक छोटी सी शुरुआत से भारत के सबसे अमीर शक्स में से एक बनने तक का सफर तय किया है. आज उनका नाम देश के दिग्गज रियल एस्टेट कारोबारियों में लिया जाता है. आइए इरफान रज्जाक की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं.
रज्जाक का जन्म एक बिजनेस फैमिली में हुआ था. उनके पिता रज्जाक सत्तार ने 1950 में बेंगलुरु में एक छोटे से कपड़े और सिलाई की दुकान के साथ प्रेस्टिज ग्रुप की स्थापना की थी. इरफान रज्जाक की अगुवाई में प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स भारतीय रियल एस्टेट मार्केट में एक प्रमुख प्लेयर बनकर उभरी है.
ऐपल, कैटरपिलर, अरमानी और लुई विटन जैसे किराएदार
कंपनी ने अब तक 285 प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं और वर्तमान में 54 प्रोजेक्ट्स अलग-अलग सेक्टर्स में चल रहे हैं, जिनमें रेजिडेंशियल, कमर्शियल, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं. रज्जाक के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उनकी और उनके परिवार की नेटवर्थ 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई. प्रेस्टीज प्रॉपर्टीज के किराएदारों में ऐपल, कैटरपिलर, अरमानी और लुई विटन जैसे ग्लोबल ब्रांड शामिल हैं.
देश के कई शहरों में उपस्थिति
दिलचस्प बात यह है कि1990 में बेंगलुरु में अपनी दूसरी रियल एस्टेट परियोजना को बेचने के बाद रज्जाक के रिटायरमेंट की शुरुआती योजनाओं पर चर्चा होने लगी थी. इसके बावजूद आज प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स की उपस्थिति बेंगलुरु से आगे चेन्नई, कोच्चि, कालीकट, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों तक फैली हुई है.
देश के अमीर लोगों में शुमार
2024 तक इरफान रज्जाक की कुल संपत्ति 1.3 अरब डॉलर (लगभग 108.68 अरब रुपये) हो गई. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 12,930 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की. रज्जाक को फोर्ब्स की 2024 की ‘वर्ल्ड्स बिलियनेयर्स’ की लिस्ट में भी शामिल किया गया था.
Tags: Business news, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 09:35 IST