प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज मौसम कुछ ऐसा रहेगा. सुबह और शाम को ठंड और दोपहर में गर्मी हो सकती है. धूप निकलने के बाद मौसम गर्म होगा और शाम ढलते ही फिर ठंड होने लगेगी. जहां तक तापमान की बात है तो ये न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि धूप निकलने के बाद पारा चढ़ेगा और मौसम में धूप की वजह से ठंड का प्रभाव कम होगा. सुबह के समय कोहरा भी हो सकता है. बच्चे और बुजुर्ग ठंड के कपड़े ठीक से पहनकर ही घर से निकलें.
मौसम विभाग का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सुबह का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. वहीं दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं तो वहीं कड़ी धूप से दिन में ठंड से लोगों को राहत भी मिल सकती है. दिन में आद्रता लगभग 90% होगी जबकि हवाओं की रफ्तार 2 किमी प्रति घण्टे से चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक प्रवीण चरण ने बताया कि हवा चलने की वजह से ही दिन का तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस तो रहेगा लेकिन 20 डिग्री सेल्सियस का अहसास होगा.
हवा से महसूस होगी ज्यादा ठंड
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दिन में धूप निकलने के बाद पारा बढ़ेगा लेकिन तेज हवा के चलने से लोगों को ठंड का अहसास होगा. ठंडी हवाओं के कारण जो लोग दिन में भी छांव में खड़े होंगे उन्हें ज्यादा सर्दी लगेगी. इससे बचने के लिए गर्म कपड़े ठीक से पहनें और लापरवाही न करें. इस मौसम की जरा सी लापरवारी बाद में भारी पड़ती है.
कैसा रहेगा आसपास के जिलों का हाल
प्रयागराज के आसपास के जिलों प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर में भी सुबह में घना कोहरा देखने को मिलेगा लेकिन दोपहर होते-होते ये सूरज की रोशनी से हट जाएगा और तापमान में वृद्धि हो जाएगी जिससे ठंड से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि सुबह, शाम और रातें यहां भी ठंडी होंगी. रात में तापमान गिरने से गलन बढ़ेगी और मोटी रजाई की जरूरत पड़ सकती है.
Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Prayagraj, UP Weather
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 08:49 IST