दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: दिल्ली एनसीआर का मौसम पल पल बदल रहा है. कोहरा और धुंध की डबल मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों की मुसीबतें अब आने वाला कोहरा भी बढ़ाने वाला है, क्योंकि दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से आज ऑरेंज अलर्ट दिल्ली एनसीआर के लिए जारी किया गया है. यानी सुबह, शाम और रात के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा. दोपहर के वक्त भी हल्का कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. धूप न के बराबर रहेगी और प्रदूषण की वजह से धुंध भी छाई रहेगी. आज दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 500 रहने वाला है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अमित कुमार के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान गिरावट दर्ज की गई है. आज ऑरेंज अलर्ट है, जिसमें एयरलाइंस, रेलवे, हाईवे और ट्रांसपोर्ट के वक्त लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए.
चलती रहेंगी सर्द हवाएं
उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का सिलसिला अभी जारी रहेगा. हवाएं खास तौर पर शाम और सुबह के वक्त चलेंगी. इसके अलावा मौसम अभी जैसा है वैसा ही बना रहेगा.
ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. नोएडा में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं गुड़गांव में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
AQI दिल्ली में आज
दिल्ली एनसीआर में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ता जा रहा है. आज मंगलवार को दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 रहने वाला है, जोकि बेहद खतरनाक श्रेणी का माना जाता है. ऐसे में लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने की सलाह दी गई है.
Tags: Delhi weather, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 06:57 IST