दिल्ली में छाया कोहरा
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: अगर आपने अभी तक स्वेटर जैकेट नहीं निकाली है या कंबल नहीं खरीदा है तो उनकी तैयारी कर लें, क्योंकि दिल्ली एनसीआर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की शुरुआत होने जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के तापमान में पूरे 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. दिल्ली एनसीआर का फिलहाल अधिकतम तापमान अब 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. यही नहीं ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जिस वजह से सर्दी का सितम और बढ़ता जा रहा है. दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अमित कुमार के मुताबिक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह अलर्ट एयरलाइन, रेलवे, ट्रांसपोर्ट और हाईवे के लिए जारी किया गया है. शाम और रात के साथ ही सुबह के वक्त घना कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. आने वाले दिनों में शाम, रात और सुबह के बाद घना कोहरा रहेगा. ऐसे में लोगों को संभलकर निकलने की जरूरत है.
घना कोहरा छाया
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा दिखने लगा है. दिल्ली मौसम केंद्र ने आज यानि सोमवार को धुंध के साथ ही घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जारी किया है, जिस वजह से विजिबिलिटी कम हो सकती है. ऐसे में सुबह, रात और शाम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यानी सुबह-शाम और रात के वक्त लोग सफर करते समय सावधानी बरतें.
ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान
दिल्ली में आज तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. नोएडा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं गुड़गांव में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
AQI दिल्ली में आज
दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो आज भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 495 तक रह सकता है. ऐसे में लोगों को बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर ही निकलना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि 495 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी का माना जाता है. यह अब तक का सबसे उच्च स्तर का खराब AQI है.
Tags: Delhi weather, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:04 IST