दिल्ली. दिल्ली में दो नए फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुके हैं. दोनों फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली की जनता को यह फ्लाईओवर अभी तक सौंपे नहीं गए हैं. वजह इसके पीछे पहले पेड़ों को बताया गया था क्योंकि रास्ते में कई पेड़ आ रहे थे और वन विभाग की ओर से इसे नहीं हटाया गया था. इस वजह से इन दोनों फ्लाईओवर को शुरू नहीं किया जा सका था. आपको बता दें कि इन फ्लाईओवर के ना शुरू होने से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अगर यह दो नए फ्लाईओवर शुरू हो जाते हैं तो दिल्ली का ट्रैफिक काफी हद तक डाइवर्ट हो जाएगा. आपको बता दें कि फ्लाईओवर आनंद विहार में बनकर तैयार है जबकि और दूसरा पंजाबी बाग में है. दोनों ही जगह भीड़ ज्यादा होती है. दिल्ली में ये 2 नए फ्लाईओवर बनकर तैयार हैं, लेकिन इनके उद्घाटन ना होने की वजह से अभी भी रास्ते को डायवर्ट किया गया है और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा है.
17 किमी तक नहीं लगेगा जाम
रोहिणी, पीतमपुरा और शालीमार बाग से रिंग रोड के रास्ते वेस्ट दिल्ली या इस ओर से नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली आने जाने वालों के लिए 1054 मीटर लंबा पंजाबी बाग फ्लाईओवर बनकर तैयार है. इस फ्लाईओवर से ट्रैफिक शुरू होने के बाद धौला कुआं से आजादपुर मंडी तक रिंग रोड का करीब 17 किमी स्ट्रेच सिग्नल फ्री हो जाएगा. यही नहीं पंजाबी बाग क्लब के पास 500 मीटर लंबा और 2 लेन चौड़ा फ्लाईओवर था उसे ही तोड़कर 6 लेन चौड़ा और 1054 (1.054 किमी) लंबा फ्लाईओवर बनाया गया है. इसका काम भी पूरा हो चुका है. इस फ्लाईओवर का काम सितंबर 2022 में शुरु किया गया था. हालांकि फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिल पाई थी जिस वजह से देरी हुई.
1.5 लाख वाहनों को होगा फायदा
आनंद विहार बस अड्डे से लेकर अप्सरा बॉर्डर गाजीपुर रोड तक साढ़े 6 किलोमीटर लंबा सिग्नल फ्री फ्लाईओवर बनकर तैयार है. तीन पेड़ इस फ्लाईओवर के रास्ते में आ रहे थे. . हालांकि बाद में इन्हें हटा दिया गया. करीब 1.7 किमी लंबा फ्लाईओवर पूरी तरह से बनकर तैयार है, लेकिन फ्लाईओवर को शुरू नहीं किया गया है. आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक इस कॉरिडोर के बनने से यहां पर विवेक विहार और सूर्य नगर क्रॉसिंग की 2 लालबत्ती बंद हो जाएंगी. इससे यहां से रोजाना गुजरने वाले करीब डेढ़ लाख वाहनों को फायदा होगा. फ्लाईओवर के बनने से अप्सरा बॉर्डर से एनएच-24 पर पड़ने वाले गाजीपुर चौक तक स्ट्रेच सिग्नल फ्री हो जाएगा.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:17 IST