Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी 2025 में होने की संभावना है. देश की राजधानी में राजनीतिक दांव पेंच चल रहे हैं. सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी हुई है. लेकिन, इन सबसे इत्तर, दिल्ली की आतिशी सरकार में चौंकाने वाली घटना घटी. आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफा के बाद आतिशी सरकार ने नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुविंदर शौकिन को उनके जगह पर मंत्री बनाया है. वहीं, कैलाश गहलोत ने आज ही भाजपा पार्टी ज्वाइन की.
कैलाश गहलोत के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के आम आदमी पार्टी की आतिशी सरकार को बड़ा झटका लगा है. ये अटकलें थीं कि चुनाव तक आतिशी ही कैलाश गहलोत द्वारा छोड़े गए सभी पदों को चुनाव तक संभालेंगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. आतिशी ने कैलाश की जगह रघुविंदर शौकिन को मंत्री बनाया. वह दिल्ली के नांगलोई जाट विधानसाभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
आइए जानते हैं दिल्ली के नए मंत्री रघुविंदर शौकिन के बारे में. दिल्ली आउटर से आते हैं. दिल्ली आउटर में जाटों का काफी बोलबाला है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों में 10 से 15 पर जाट का अधिक प्रभावी हैं. शौकिन, जाट समुदाय से आते हैं, फिलहाल में वह नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करते हैं. जाट वोट ना खिसक जाए, चुनाव के ऐन मौके से पहले आप ने जाट समुदाय के विधायक को मंत्री बनाकर उन्हें खुश करवने की कोशिश कर रही है.
पेशे से इंजिनियर, रघुविंदर शौकीन जाट समुदाय का बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने यहां शिक्षा के लिए इन्होंने काफी काम किया है. दो बार विधायक रहें और दो बार पार्षद रहे हैं. शौकिन पहली बार 2015 में नांगलोई की इसी सीट से विधायक चुने गए थे. उन्होंने 2015 में बीजेपी के मनोज कुमार झा को हराया था. वहीं, लगातार दूसरी बार बाजी मारते हुए उन्होंने 2020 में बीजेपी की समुनलाता शौकिन को हराया था. अब तीसरी पारी खेलने को तैयार हैं.
Tags: Atishi marlena, Delhi Govt
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:12 IST