नई दिल्ली (Schools Closed successful Delhi NCR Manipur). भारत विविधता वाला देश है. यहां एक ही समय पर अलग-अलग राज्यों के मौसम में काफी फर्क देखा जाता है. उत्तर भारत में ठंड का मौसम शुरू हो रहा है तो दक्षिण भारत में भारी बारिश का रेड अलर्ट है. इन स्थितियों को देखते हुए विभिन्न राज्यों में अलग-अलग वजहों से स्कूल बंद चल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तक स्कूलों में हाइब्रिड मोड लागू रहेगा यानी क्लासेस ऑनलाइन मोड में भी लगाई जा सकती हैं.
भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अक्टूबर से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है. सर्दी की आहट के साथ उत्तर भारत में कोहरा भी छाने लगा है. वहीं, दक्षिण भारत में चक्रवात फेंगल के प्रभाव के चलते भारी बारिश की आशंका है. दिल्ली से लेकर मणिपुर और चेन्नई व पुडुचेरी तक, अलग-अलग वजहों से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
Delhi Schools Closed: क्या दिल्ली में स्कूल बंद हैं?
दिल्ली में दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियों के बाद स्टूडेंट्स स्कूल में एडजस्ट होना शुरू कर रहे थे. तभी हर साल की तरह इस बार भी अचानक से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत कई जगहों पर एक्यूआई 500-1800 के बीच दर्ज किया गया. इस स्थिति में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू करते ही स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. फिलहाल सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर के स्कूल हाइब्रिड मोड में रहेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की दौड़ शुरू, किस आधार पर मिलेगा दाखिला?
Manipur Schools Reopening: मणिपुर में स्कूल कब खुलेंगे?
मणिपुर हिंसा के बाद इंफाल घाटी और जिरिबाम में स्कूल दो हफ्ते से बंद चल रहे थे. अब यहां पर आज यानी 29 नवंबर 2024 से स्कूल और कॉलेज खोलने का आदेश जारी किया गया है. इन दोनों जगहों पर पिछले 13 दिनों से सभी स्कूल-कॉलेज बंद थे. राज्य की एन बीरेन सिंह सरकार ने स्कूलों को खोलने की घोषणा की है. स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्णय गृह विभाग की सलाह से लिया गया है.
Chennai Schools Closed: चेन्नई व पुडुचेरी में स्कूल क्यों बंद हैं?
चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclone Fengal) की वजह से चेन्नई समेत पूरे तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस वजह से चेन्नई समेत दक्षिण भारत की कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया है. तूफान प्रभावित क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो अपने स्कूल की छुट्टी का स्टेटस पता करने के बाद ही घर से निकलें.
यह भी पढ़ें- कैट स्कोर और पर्सेंटाइल में क्या फर्क है? रिजल्ट से पहले कैसे करें कैलकुलेट?
Tags: Chennai Rains, Delhi School Reopen, Manipur News, School closed, School reopening
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 10:48 IST