फरीदाबाद. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार आधी रात के बाद जाजरू गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब शराब से लदा एक कैंटर पलट गया. कैंटर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए, जबकि कैंटर में लदी शराब की बोतलें सड़क पर गिरकर टूटने लगीं. यह घटना वाहन चालकों के लिए एक अवसर बन गई, जिन्होंने शराब की बोतलें लूटने के लिए अपनी कारों और बाइकों का उपयोग किया.
लूट की घटना
कैंटर के पलटने के बाद शराब की बोतलें सड़क पर गिरने से आसपास के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालकों ने मौके का फायदा उठाया और अपनी गाड़ियों में शराब की बोतलें भरकर ले गए. इस लूट की घटना से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इससे कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा.
पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद सीकरी पुलिस चौकी और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कैंटर को सीधा किया और शराब की बोतलें जब्त कर लीं. अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन उनकी प्राथमिक जांच में यह माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आई होगी या फिर तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना घटी.
आगे की जांच और अनुमान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है. उनका मानना है कि नींद की झपकी या तेज रफ्तार दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकता है. इस बीच, पुलिस फरार चालक और परिचालक की तलाश में जुटी हुई है.
Tags: Big accident, Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 17:18 IST