दिल्ली-एनसीआर में रविवार से मौसम में खासा बदलाव आया है। दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही कोहरा बढ़ गया है। कोहरे और प्रदूषण की धुंध के चलते ट्रेनों की आवाजाही और उड़ानों पर असर हुआ है। खराब मौसम में निम्न दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का रूट बदला गया है, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इन कंपनियों की फ्लाइटें हुईं प्रभावित
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता घट गई है। इसके चलते विमानों के परिचालन पर इसका असर पड़ा है। एयरइंडिया, ‘स्पाइसजेट’ और ‘इंडिगो’ जैसे एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया कि प्रदूषण के उच्च स्तर से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी में निम्न दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
फ्लाइटों को जयपुर डायवर्ट किया गया
अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे और दोपहर तीन बजे के बीच 14 उड़ानों में से 13 को जयपुर और एक को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ विमान चालकों को ‘सीएटी-3’ परिचालन के लिए प्रशिक्षण नहीं मिला था। इसके कारण उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। मौटे तौर पर ‘सीएटी-3’ से प्रशिक्षित विमान चालकों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति होती है।
कोहरे की वजह से कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। भारत के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली एयरपोर्ट, अमृतसर एयरपोर्ट, चंडीगढ़ एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित रहें हैं।
- रविवार को 26% इंडिगो फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं
- रविवार को 43% एयर इंडिया फ्लाइट्स लेट हुई
- रविवार को स्पाइसजेट की 34% उड़ानों में देरी हुई
दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट की जा रही हैं। अब तक 8 फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची हैं। एक इंटरनेशनल और 7 घरेलू फ्लाइट डायवर्ट की गई हैं।
इन फ्लाइइटों को किया गया डायवर्ट
- एअर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104
- एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914
- एअर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810
- एअर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852,
- स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136,
- अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607,
- एअर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818,
- इंडिगो की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333 हुई डायवर्ट
दिल्ली में बदलते मौसम यानी कोहरे की धुंध के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। इनमें से कई ट्रेनें दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाली हैं। इन ट्रेनों की एक सूची भी सामने आई है।
ये ट्रेनें चल रहीं देरी से
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष (05219)
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस(05283)
- दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस
- सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस
- बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस
- मालदा टाउन-नई दिल्ली विशेष (03413)
- कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस
- दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष (04067)
इनपुट अनामिका गौड़