Stock Market News: भारतीय शेयर बाजारों के मजबूत फंडामेंटल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के मशहूर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट ने मार्केट में 8000 करोड़ रुपये निवेश किया है. यह पैसा काफी पहले 2017 से 2022 के दौरान अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में डाला गया था. खास बात है कि भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद MIT (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) ने पैसा निकाला नहीं है. यह अमेरिकी इंस्टीट्यूट, भारत में एफपीआई के तौर रजिस्टर्ड है. इससे पता चलता है कि देश-विदेश में भारतीय शेयरों पर निवेशकों से लेकर संस्थानों तक का भरोसा कायम है. आइये आपको बताते हैं दुनिया के टॉप टेक्निकल इंस्टीट्यूट एमआईटी ने किन भारतीय कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया है.
इन कंपनियों में लगाया पैसा
लेटेस्ट कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास सार्वजनिक रूप से 32 स्टॉक हैं, जिनकी कुल वैल्यू 6,670 करोड़ रुपये है. एमआईटी ने कई भारतीय कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया है. इनमें यात्रा ऑनलाइन, एपेक्स फ्रॉजेन फूड्स, एक्शन कंस्ट्रक्शन, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, रामकृष्णा फोर्गिंस, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, ग्लोबस स्पिरिट्स, कावेरी सीड, एनआईआईटी लिमिटेड, रेडिको खेतान समेत कई शेयर्स शामिल हैं.
गिरावट के बाद भी नहीं बेचे शेयर
एमआईटी का भारतीय शेयर बाजार में कुल निवेश सितंबर 2024 तक 7,598.5 करोड़ रुपये था, जो अब 13 फीसदी गिरकर 6,593.2 करोड़ रह गया है. एमआईटी ने अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में टेक्नोलॉजी से लेकर अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों में निवेश किया है.
किन कंपनियों में घटाया और बढ़ाया निवेश
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने एपेक्स फॉजेन फूड्स के शेयरों में एक फीसदी निवेश बढ़ाया है, जबकि आईटीडी सीमेंटेशन, रामकृष्ण फोर्गिंस, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और एक्शन कंस्ट्रक्शन समेत 6 शेयरों में हिस्सेदारी घटाई है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी इन्हें खरीदने-बेचने की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से परामर्श जरूर लें.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock marketplace today
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:52 IST