Perfect lipsticks for each bride: शादी का दिन हर लड़की के लिए स्पेशल होता है. इस दिन हर दुल्हन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. हालांकि शादी होने के बाद भी उसे कई दिनों तक अलग-अलग ओकेजन का हिस्सा बनना पड़ता है और उन ओकेजन में उसका लुक परफेक्ट और आकर्षक दिखना जरूरी होता है. ऐसे में सही लिपस्टिक शेड्स का चुनाव बेहद जरूरी है. लिपस्टिक न सिर्फ आपके मेकअप को पूरा करती है, बल्कि आपके चेहरे पर ब्राइटनेस भी लाती है. आइए जानते हैं वे 5 लिपस्टिक शेड्स के बारे में, जो हर दुल्हन की मेकअप किट में जरूर होने चाहिए.
दुल्हन के पास जरूर होने चाहिए ये 5 लिपस्टिक शेड्स (versatile lipstick shades for wedding and post-wedding events)-
क्लासिक रेड-
रेड लिपस्टिक हर दुल्हन के लिए मस्ट-हैव कलर है. यह शेड हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है और इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ खूब फबता है. रिसेप्शन या पार्टी जैसे खास ओकेजन के लिए रेड शेड परफेक्ट है. यह आपके लुक को ग्रेसफुल भी बनाता है और ग्लैमरस भी.
रोज़ पिंक-
रेग्युलर ओकेजन हो या स्पेशल, पिंक शेड्स हर इवेंट के लिए दुल्हन के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह लाइट और नैचुरल लुक देता है. हल्दी, मेहंदी या पार्टी जैसे कैज़ुअल ओकेजन के लिए यह शेड एकदम परफेक्ट है.
न्यूड ब्राउन-
इन दिनों न्यूड शेड्स काफी ट्रेंड में हैं. यह मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड लुक को कंप्लीट करता है और इसे आप मॉडर्न साड़ी, लहंगा या गाउन के साथ मैच करा सकते हैं. डेली यूज के लिए भी यह शेड आइडियल माना जाता है.
वाइन या प्लम शेड-
वाइन और प्लम जैसे डार्क शेड्स नाइट पार्टीज़ और विंटर वेडिंग्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. यह शेड बड़ी आसानी से बोल्ड और ग्लैमरस लुक देता है. खासकर, अगर आपको नाइट इवेंट अटेंड करनी हो तो यह लिपस्टिक शेड आपके पूरे लुक को अलग लेवल पर ले जाता है.
इसे भी पढ़ें:विंटर में चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार, जानें बीटरूट से नेचुरल ब्लश बनाने का तरीका, बिना मेकअप दिखेंगी खूबसूरत
कोरल पीच-
कोरल पीच शेड भी हर दुल्हन की मेकअप किट में होना चाहिए. यह लुक को फ्रेश और एलिगेंट बनाता है. समर आउटफिट्स और डे टाइम इवेंट्स के लिए यह शेड बेस्ट है.
याद रखें कि शादी के बाद के इवेंट के लिए दुल्हन की मेकअप किट में वर्सटाइल लिपस्टिक शेड्स होना जरूरी है.
Tags: Beauty Tips, New fashions, Wedding Ceremony, Wedding Function
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 20:09 IST