बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना पहासू क्षेत्र में निकाह के ठीक पहले दूल्हे की प्रेमिका ने दुल्हन को कॉल कर शादी रुकवा दी. निकाह से पहले दुल्हन के पास प्रेमिका का फोन पहुंचा. दूल्हे की प्रेमिका बोली कि ‘मेरे आशिक से शादी मत करना वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा.’ इतना सुनते ही दुल्हन टेंशन में आ गई और शादी से इनकार कर दिया. पूरी बारात को दुल्हन पक्ष ने अपने परिवार के साथ मिलकर बंधक बना लिया. दूल्हे की प्रेमिका ने दुल्हन को दूल्हे और प्रेमिका के साथ खींची गई तस्वीर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दी. तस्वीरों को देख दुल्हन आगबबूला हो गई.
दूल्हे और प्रेमिका की फुटेज देखने के बाद पूरे मैरिज हॉल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई. इसके बाद वर-वधू पक्ष में सहमति बनी. जानकारी के मुताबिक, बारात अलीगढ़ से बुलंदशहर के पहासू आई थी. इस दौरान प्रेमिका का कॉल दुल्हन के फोन पर आया. इसके बाद पूरी शादी हुड़दंग में बदल गई. जमकर हंगामा हुआ.
4 लड़के 17 लड़कियां…पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, दुकान का खुला शटर, मंजर देख फटी रह गई आंखें
वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए सीओ शिकारपुर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया, ‘थाना पहासू क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन में अलीगढ़ से बारात आई थ. दुल्हन को दूल्हे की प्रेमिका ने फोन किया गया था कि मेरे प्रेमी से शादी मत करना वर्ना अंजाम अच्छा नहीं होगा. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार करते हुए अपने परिवार के साथ मिलकर बारात को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई है. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही है. अभी किसी भी ओर से कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है. अगर दोनों पक्षों में से किसी की कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.’
Tags: Bride and groom story, Bulandshahr news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:53 IST