पगड़ियों के साथ विक्रेता
बोकारो. पगड़ी भारतीय परंपरा का सबसे महत्वपूर्ण और सम्मानजनक परिधान माना जाता था. आज यह शादियों लग्न जैसे अवसरों पर एक ट्रेडिशनल और ट्रेंडिंग आउटफिट बन गई है. ऐसे में अगर आप दूल्हे, बाराती या समधी के लिए शानदार और स्टाइलिश पगड़ी की खरीदारी करना चाहते हैं तो बोकारो के सेक्टर 12 दुदींबाग बाजार के सुमित पूजा भंडार में पहुंच जाएं. यहां किफायती दामों में आकर्षक डिजाइन की पगड़ियां मिल जाएंगी.
पगड़ी विक्रेता सुमित ने बताया कि उनकी दुकान 15 साल पुरानी है और उनके यहां दूल्हे, सहबाला, सगे संबंधियों के लिए नए डिजाइन की पगड़ी मौजूद है. उनके पास खास तौर पर महाराजा, राजस्थानी और ट्रडिशनल पगड़ी मौजूद है, जिसे ग्राहक अपनी पसंद अनुसार खरीद सकते हैं.
30 रुपए में बाराती और समधी के लिए पगड़ी
विक्रेता सुमित ने बताया कि उनके यहां मात्र 30 रुपए में बाराती और समधी के लिए पगड़ी मौजूद है, जो पर्पल, गुलाबी, फूल डिजाइन, पीला, लाल और कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं. उनके पास दुल्हा स्पेशल पगड़ी मात्र 100 में मौजूद है, जो बेहतरीन लाल कलर की होती है. इसके अलावा 200 से लेकर 300 रुपए में ट्रडिशनल, स्टोन और पंख वाली पगड़ी मिल जाएगी, जो दिखने में खूबसूरत और पहनने में रॉयल लुक देगी.
इसके आलवा 400 से लेकर 500 रुपए में खास राजस्थानी पगड़ी मौजूद है, जिसमें खास जरी स्टोन और खूबसूरत गोल्डन पैटर्न पगड़ी पर प्रिंट होते है. इसकी विशेषता है कि यह क्रीम कलर, सफेद, और विभिन्न रंग के विकल्प के साथ आती है और यह देखने में भी काफी सुंदर होती है. वहीं 600 से लेकर 1400 रुपए तक वेडिंग स्पेशल महाराजा पगड़ी मोजूद है, जिसमें पगड़ी का आकार बड़ा होता है और इससे मोती ज्वेलरी, बारिक स्टोन से कारीगरी होती है जो इसे सबसे स्पेशल बनाती है.
वहीं दूल्हे के अलावा छोटे बच्चों के लिए 80 से लेकर 150 रुपए तक खूबसूरत पगड़ी मौजूद है. विक्रेता सुमित ने बताया कि आमतौर पर लग्न में सबसे अधिक डिमांड राजस्थानी पगड़ी की आती है और सीजन में लगभग 200 से 300 पगड़ी की बिक्री हो जाती है और ग्राहक उनके यहां सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक पहुंचकर खरीदारी कर सकते हैं
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:44 IST