पटना : बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और कई वर्षों तक उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी अब नहीं हैं. लेकिन, महाराष्ट्र में जिस तरह से भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बार के विधानसभा चुनाव में वर्ष 2010 के बिहार वाला किस्सा को दोहराया है, बिहार के राजनीतिक पंडित सुशील मोदी को याद करने लगे हैं.
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति को जिस तरह से भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस ने लीड किया और अकेले भाजपा को 133 सीट की जीत दिलाने की ओर बढ़ रहे हैं, पार्टी में उनका कद और बढ़ना तय माना जा रहा है. सीएम रहने के बावजूद उन्होंने पार्टी का आदेश मानते हुए सरकार चलाने के लिए न सिर्फ उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार किया, बल्कि महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी के साथ समन्वय भी बनाए रखा. इसी का परिणाम है कि इस चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिलती दिख रही है.
बिहार में ये हुआ था 2010 के चुनाव में
बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में सुशील मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 102 सीटों पर चुनाव लड़कर 91 सीटें जीती थी. पार्टी का स्ट्राइक रेट 89.21 फीसदी रहा था. इसी तरह से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है. पार्टी इसमें से 133 सीट पर जीत की ओर बढ़ रही है. यहां इनका स्ट्राइक रेट 89.26 फसदी है. जबकि महायुति 235 से अधिक सीटों के साथ लैंड स्लाइड विक्ट्री की ओर बढ़ रही है.
महाराष्ट्र में जबकि भाजपा को पिछले ढाई साल से शिवसेना को दो फाड़ करने का भी आरोप झेलना पड़ रहा है, ऐसे में पार्टी ने न सिर्फ देवेंद्र फडणवीस के चेहरा को आगे रखा, बल्कि उन्हें फ्री हैंड भी दे रखा था. चुनाव परिणाम ने दिखा दिया कि महाराष्ट्र में वे भाजपा के नए चाणक्य के रूप में उभरे हैं.
बहुत टफ था 2010 का बिहार विधानसभा का चुनाव
साल 2010 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर हुए चुनाव में नीतीश कुमार की जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उस चुनाव में एनडीए में भाजपा और जदयू थी. एनडीए का मुकाबला राजद, कांग्रेस और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी से था. इस चुनाव में जदयू ने 141 में 115 और भाजपा ने 102 में 91 सीटें जीती थी. कांग्रेस ने अकेले दम पर 243 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से उसे मात्र 4 सीटों पर जीत मिली थी. 168 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली राजद 22 और 75 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी मात्र 3 सीट ही जीत पाई थी.
Tags: Bihar election, Devendra Fadnavis, Local18, Maharashtra Elections, Sushil Modi
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 17:30 IST