नागौर. राजस्थान के डीडवाना जिले के मंडूकरा गांव के निवासी मुकेश गोदारा की शादी चर्चा का विषय बन गई है. वजह यह है कि डीडवाना के छोटे से गांव मंडूकरा के निवासी मुकेश गोदारा ने अमेरिका के केलिफॉर्नियां की युवती से शादी की हैं. अमेरिकन बहू लाने के कारण यह शादी चर्चा में हैं. दूसरी वजह यह है कि शादी की सारी रस्में, जो कि डीडवाना जिले में ही सम्पन्न हुई हैं. डीडवाना के मंडूकरा गांव और कुचामन के एक रिसोर्ट में शादी हुई है. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हनीमून पर चले गए. वहीं दुल्हन को देख लोग कह रहे कि यह तो बहुत खूबसूरत है. यह शादी अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
दरअसल, मंडूकरा गांव का मुकेश गोदारा अमेरिका में एक निजी कंपनी में इंजिनियर हैं और वहीं पर 2021 में केलिफॉर्नियां निवासी युवती मैरिएन गुईडरा से मुलाकात हुई. मैरियन सरकारी टीचर है. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ. मुकेश गोदारा ने अपने परिवार को इसकी लड़की के बारे में बताया. इसके बाद छह माह पहले ही मुकेश के परिवार के सदस्य अमेरिका गए, जहां पर दोनों की सगाई हुई और अब डीडवाना के मंडूकरा गांव में शादी हुई.
अमेरिकन मैरियन गुईडरा बनी देसी बहू
अमेरिका की रहने वाली मैरियन सहित उसके माता-पिता, दो भाई और चार दोस्त कुछ दिन पहले भारत आए. 26 नवंबर को शादी की तारीख थी और मैरियन और इसके परिवार को कुचामन के एक रिसोर्ट में रुकवाया गया. 26 नवंबर को शादी की सारी रस्में डीडवाना के मंडूकरा गांव में हुईं और कुचामन सिटी के रिसोर्ट में फेरे लिए गए. मैरियन गुईडरा राजस्थान की परम्परा के अनुसार ही दुल्हन बनी.
अमेरिकन चेहरा मैरियन गुईडरा ने जब दुल्हन का लंहगा पहना और शादी की रस्में पूरी की तो गांव के लोग भी चकित रह गए.
पापा मुझे बचा लो…, ‘इंस्पेक्टर’ की कॉल आते ही इमोशनल हुए पिता, लड़की ने शेयर किया सबकुछ
शादी की कुछ रस्में कुचामन के रिसोर्ट में भी पूरी की गई हैं. इतना ही नहीं मारवाड़ की परम्परा के अनुसार देवी-देवताओं के भी धोक लगाई जाती है तो खाटू श्यामजी मंदिर जाकर इस जोड़े ने दर्शन किये. जहां पर भी मैरियन ने लहंगा और कुर्ती पहन रखी थी, बिल्कुल वैसे ही जैसे हमारे यहां की महिलाएं पहनती है.
देसी छोरे की अमेरिकन बहू
मुकेश गोदारा 2017 में अमेरिका गये थे. वहां निजी कंपनी में वो काम कर रहा हैं. वहीं पर 2021 में मैरियन से मुलाकात हुई. इसके बाद बात शादी तक पहुंची और डीडवाना के देसी छोरे ने अमेरिकी छोरी से शादी रचा ली. वो भी भारत में और हिंदू रिती रिवाज से. शादी 26 नवंबर को हुई है और सोशल मीडिया पर अब यह शादी चर्चा में आई है, नव दंपति हनिमुन पर है और लड़की का परिवार अमेरिका लौट चुका है.
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 17:57 IST