देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब रात 12 बजे के बाद फूड डिलीवरी करवाना आसान नहीं होगा. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. देर रात तक खाना डिलीवर करने वाले रेस्टोरेंट और डिलीवरी बॉय अब पुलिस की निगरानी में होंगे. गौरतलब है कि 11 नवंबर को ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण हादसे के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी. गंभीर रूप से घायल एक युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, फूड डिलीवरी के नाम पर रात के अंधेरे में कई संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं. खाने के साथ कुछ और चीजें भी डिलीवर की जा रही हैं. इन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए रात में डिलीवरी बॉय की औचक चेकिंग के निर्देश दिए हैं. अब सभी रेस्टोरेंट और होटल को सख्त हिदायत दी गई है कि वे रात 12 बजे से पहले ही ऑर्डर निपटाएं. इसके बाद डिलीवरी बॉय को खाना सौंपने पर कड़ी कार्रवाई होगी. यह कदम न केवल कानून व्यवस्था सुधारने बल्कि अनावश्यक सड़क हादसों को रोकने के लिए भी उठाया गया है.
देर रात की भूख पर लगाम
पिछले दिनों पुलिस ने रेस्टोरेंट और बार को रात 11 बजे तक बंद करने का आदेश दिया था. अब फूड डिलीवरी पर भी यह सख्ती लागू हो गई है. देर रात शहर में बिना कारण डिलीवरी बॉय का घूमना अब अतीत की बात हो जाएगी. अगर आप रात में खाने का ऑर्डर करने की सोच रहे हैं, तो 12 बजे से पहले ही प्लान कर लें. लेट हुआ तो भूखे सोना पड़ सकता है. नए नियमों के तहत देहरादून में सुरक्षा का माहौल मजबूत होगा. तो अगली बार जब भूख लगे, समय से ऑर्डर करें और शहर की नई व्यवस्था का हिस्सा बनें.
Tags: Dehradun news, Dehradun police, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 23:04 IST