Dehradun News: देहरादून में GIC के प्रिंसिपल पर पद से हटने का दबाव, बोले- जान का खतरा
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता ब्लॉक में जीआईसी के एक प्रभारी प्रधानाचार्य ने अपने ही स्कूल प्रबंधन समिति पर उनके पद से हटने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक, चकराता ब्लॉक स्थित अटाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय के प्रबंधन समिति और कुछ स्थानीय लोगों पर उनको पद से हटने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रबंधन समिति और कुछ लोगों द्वारा उनके विभागीय काम करने के दौरान भी उन पर अनुपस्थित होने की बात की जाती है. वह विभागीय काम के चलते भी बाहर जाते हैं, तो प्रबंधन समिति सहित कुछ लोगों की तरफ से इसे उनके विद्यालय से नदारद होने की बात बताकर फैलाया जाता है.
चकराता ब्लॉक स्थित अटाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य और भौतिक विज्ञान के लेक्चरर राज नारायण मिश्रा ने बताया कि तीन माह पूर्व ही उन्होंने इस स्कूल में ड्यूटी जॉइन की थी. इससे पहले एक स्थानीय मूल के शिक्षक विद्यालय में बतौर प्रधानाचार्य नियुक्त थे लेकिन वरिष्ठता के आधार पर यह जिम्मेदारी उनको दी गई. तब से प्रबंधन समिति और कुछ अन्य लोगों ने भी कई बार उनसे नाराजगी जाहिर की है.
जान का खतरा महसूस कर रहा हूं: राज नारायण मिश्रा
प्रभारी प्रधानाचार्य ने दावा किया है कि मुख्य शिक्षाधिकारी के आदेश पर देहरादून के पथरी बाग स्थित श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में 7 से 10 नवंबर तक वह विज्ञान प्रदर्शनी में गए थे. उसके बाद 11 तारीख को वह सफर कर रहे थे और 12 नवंबर को छुट्टी थी. उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी से संपर्क करके 15 नवंबर तक प्रतिकर अवकाश और 16 को आकस्मिक अवकाश मांगा था. उन्होंने कहा कि अक्तूबर से नवंबर महीने तक उनकी अनुपस्थिति के चलते पाठ्य पाठन प्रभावित होने की बात कही जा रही है, जबकि 21 अक्तूबर से 6 नवंबर तक स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही थीं. प्रभारी प्रधानाचार्य राज नारायण मिश्रा ने बताया कि वह अपनी जान का खतरा महसूस कर रहे हैं. वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके लिए वह एसएसपी और खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र देंगे.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 11:40 IST