देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है, जहां चार आरोपियों ने प्लॉट दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित राकेश त्यागी ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राकेश त्यागी, जो प्रेमनगर के कंडोली क्षेत्र के निवासी हैं, ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून के राजीव त्यागी, उनकी पत्नी उमा त्यागी, वसुंधरा गाजियाबाद के ओमदत्त त्यागी और शामली निवासी मोहित कुमार मलिक ने उन्हें सस्ते दाम पर पौंधा-बिधौली मार्ग पर प्लॉट दिलाने का वादा किया था.
इन चारों ने अपने पुराने संबंधों का हवाला देकर राकेश को भरोसे में लिया. राकेश ने विश्वास करते हुए जनवरी 2018 से पहले तीन किश्तों में 50 लाख रुपये का भुगतान किया. इसमें 15 लाख रुपये उनकी बहन के खाते से चेक द्वारा और 35 लाख रुपये नकद दिए गए. आरोपियों ने कहा था कि सौदा पूरी तरह पारदर्शी है और उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है.
धमकी देकर पैसे लौटाने से किया इनकार
राकेश ने कहा कि जब लंबे समय तक प्लॉट का सौदा पूरा नहीं हुआ, तो उन्होंने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी लेकिन उन्होंने रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया और उल्टा उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे डाली. प्रेमनगर के थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने और आरोपियों की गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा.
जमीन खरीदते समय बरतें सावधानी
गौरतलब है कि धोखाधड़ी की इस घटना ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. पुराने संबंधों के आधार पर कोई भी बड़ा वित्तीय निर्णय लेने से पहले पूरी जांच पड़ताल करना बेहद जरूरी है. देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में जमीन दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सभी से जमीन खरीदते समय सावधानी बरतने की सलाह देते हैं.
Tags: Dehradun news, Dehradun police, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 22:54 IST