दैनिक राशिफल: मेषवालों को मिलेगा प्रमोशन, कर्कवाले पाएंगे शुभ समाचार! जानें

2 hours ago 1

Daily Horoscope: 24 अक्टूबर 2024 को गुरुवार , अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में रहेगा, दैनिक रूप से ग्रह नक्षत्रों की चाल प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करती है, चन्द्रमा हर दिन एक अलग नक्षत्र में गोचर करता है और उसी के आधार पर हम व्यक्तियों की राशि के बारे में आंकलन करते हैं, चन्द्रमा के गोचर का परिणाम हर राशि पर अलग अलग रहता है.आइये जानते हैं इस दिन किस राशि वाले जातक का कैसा रह सकता है हाल.

मेष : आज नौकरी में पदोन्नति होने का शुभ समाचार मिलेगा. खेल कूद की दुनिया से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आपकी कार्यशाली चर्चा का विषय बन सकती है. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिलेगी. यात्रा में नए मित्र बन सकते हैं. व्यापार में आपकी सूझबूझी लाभकारी सिद्ध होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में किसी पर अत्यधिक भरोसा न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. शेयर, लॉटरी, दलाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को यकायक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. सामाजिक कार्य में पर चढ़कर भागीदारी करेंगे. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. छोटी-छोटी यात्राओं को करने के अवसर आ सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी.

वृषभ : आज कार्यक्षेत्र में अत्यधिक भाग दौड़ बनी रहेगी. यात्रा में अपनी कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें. अन्यथा आपका सामान को महत्व चोरी हो सकता है. राजनीति में आपके कुशल नेतृत्व की सराहना होगी. नवीन उद्योग को लेकर परिजनों से वार्ता सकारात्मक रहेगी. सरकारी नौकरी में आपकी ईमानदारी की सराहना होगी. लोग आपसे मित्रता करने को आतुर रहेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. दूर देश में रह रहे किसी प्रियजन का आमंत्रण पा कर आपको बेहद खुशी होगी. व्यापार में संलग्न लोगों को अपने परिजनों एवं मित्रों से विशेष सहयोग मिलेगा. आपकी कोई पुरानी महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है. मजदूर वर्ग रोजगार को लेकर कुछ परेशानी महसूस करेगा. विद्यार्थी वर्ग तनाव मुक्त होगा.

Crassula Plant: दीपावली पर घर लाएं यह चमत्कारी पौधा? व्यापार और धन में होगी बढ़ोतरी, नौकरी में भी मिल सकता प्रमोशन

मिथुन : आज कार्यक्षेत्र में मन कम लगेगा. शरीर में आलस्य भरा रहेगा. राजनीति में अभिरुचि बढ़ेगी. किसी कार्य में बनते बनते विघ्न आ सकता है. व्यापार में भाग दौड़ अधिक रहेगी. नौकरी में स्थानांतरण होने के योग हैं. अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा घातक सिद्ध हो सकता है. परिवार में कोई शुभ घटना घट सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. वाहन प्रयोग से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. छोटी-छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है. आध्यात्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा.

कर्क : आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में कशमकश की स्थिति बनी रहेगी. आप अपने धैर्य को बनाए रखें. अन्यथा बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने कार्य के साथ अन्य कोई जिम्मेदारी और मिल सकती है. शासन सत्ता में बैठे लोगों को आरोप प्रत्यारोप का शिकार होना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि कम रहेगी. नवनिर्माण की योजना सफल होगी. राजनीति में आपका पद एवं पड़ सकता है. व्यवसाय में जोखिम लेने से बचें. अन्यथा बड़ी धन हानि संभव है.

सिंह : आज राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. व्यापार में उन्नति होगी. कार्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा पूर्वक करें. व्यावसायिक क्षेत्र में कार्यरत को कुछ धीमी गति से लाभ होने की संभावना रहेगी. धैर्यपूर्वक कार्य करें. पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक कार्यों को अभिरुचि बढ़ेगी. लंबी दूरी की यात्रा अथवा देश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. अधिक भावुकता से बचें. विद्यार्थी वर्ग विद्यार्थियों पर ध्यान केंद्रित करें.

कन्या : आज राजनीतिक क्षेत्र में आपका पद एवं कद बढ़ सकता है. किसी राजनीतिक अभियान की कमान आपको मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरतें. संयम पूर्वक कार्य करें. क्रोध से बचें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा करते समय सावधानी बरतें.

यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु ने किए शिव जी की पत्नि देवी सती के शरीर के खंड-खंड, तब दुनिया में स्थापित हुए 51 शक्तिपीठ, जानिए रोचक कथा

तुला : आज नौकरी करने वाले लोगों को अत्यधिक परिश्रम करने से लाभ होगा. राजनीति में आपकी कार्य शैली लोगों को प्रभावित करेगी. जिससे लोग आपके साथ जुड़ेंगे. अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को अपनी व्यापार नीति में सकारात्मक परिवर्तन करने की आवश्यकता रहेगी. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्ययन में अभिरुचि न लेकर उधार उधार की बातों में रुचि अधिक लेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सावधानी बरतें. ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा खराब हो. गुप्त शत्रु आपको गुप्त रीति से हानि पहुंचा सकते हैं.

वृश्चिक : आज कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घटी जिससे आपका प्रभाव बढ़ेगा. अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. आपके कार्यों की लोग प्रशंसा करेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. सामाजिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ाने से आपके प्रतिमान सम्मान में वृद्धि होगी. अपनी कार्यशाली को सही दिशा दें. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्ययन में मन लगाएं. अन्यथा भविष्य में परेशानी हो सकती है.

धनु : आज कार्य क्षेत्र में किसी अनजान व्यक्ति से सावधान रहें. अपना महत्वपूर्ण कार्य किसी अन्य को न सौंपे. व्यर्थ क्रोध एवं कटु वचनों से बचें. महत्वपूर्ण कार्यों को सफल बनाने में कामयाब होंगे. परिवार में आपके कार्य की सराहना होगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. वाहन तीव्र गति से न चलाएं. अन्यथा चोट लग सकती है.

मकर : आज कार्य क्षेत्र में पहले से चली आ रही समस्याएं दूर होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिल सकती है. जिससे आपका समाज में वर्चस्व बढ़ेगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. व्यवसाय क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने पुराने आय स्रोतों पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें : IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए

कुंभ : आज कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. कार्य क्षेत्र में पहले से चली आ रही विभिन्न बाधाएं दूर होगी. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है. जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों की हां में हां मिलाते रहें. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. विज्ञान एवं शोध कार्य में लगे लोगों को सरकार से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में समय बद्ध तरीके से कार्य करें. व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरतें. अपने ऊपर भरोसा रखें. समस्याओं को न बढने दे. यात्रा होने के योग बनेंगे.

मीन : आज राजनीतिक क्षेत्र में आपको अत्यधिक भाग दौड़ करनी पड़ेगी. आपकी कार्यशाली से उच्च पदस्थ व्यक्ति प्रसन्न होंगे. जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में उतार चढाव जैसी स्थिति परिस्थितियों रहेगी. नौकरी करने वाले लोगों को लोगों का स्थानांतरण हो सकता है. सोच समझकर ही कोई बड़ा निर्णय ले. व्यापार में व्यर्थ तर्क वितर्क एवं क्रोध से बचें. अपने व्यापार पर ध्यान दें. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. लघु यात्रा के योग बनेंगे. महत्वपूर्ण कार्य में अनावश्यक विलंब होने की संभावना रहेगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. परिवार के दायित्व की पूर्ति होगी. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्ययन में अभिरुचि लेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

FIRST PUBLISHED :

October 23, 2024, 17:31 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article