Agency:Local18
Last Updated:January 27, 2025, 10:14 IST
Chhatrapati Sambhajinagar News: महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर में कुणाल बाकलीवाल नामक रईसजादा का बेटा अपनी काली डिफेंडर SUV में सायरन बजाते हुए जा रहा था, तो पुलिस ने उसकी गाड़ी रोकी, तो उसने पुलिस को धमकाया ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- संभाजीनगर में रईसजादे ने ट्रैफिक पुलिस को दी धमकी.
- रईसजादे ने कहा- "तेरी वर्दी उतरवाऊंगा,"
- घटना का वीडियो वायरल हो गया.
अविनाश कानडजे/छत्रपती संभाजीनगर: महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है, लेकिन कुछ पैसे वाले लोगों को कैसे घमंड आ जाता है. इसका एक वीडियो सामने आया है. “तुने पहचाना नहीं क्या, मैं कौन हूं, दो घंटे में तेरी वर्दी उतारता हूं” कहते हुए एक पैसे वाले के बेटे ने ट्रैफिक पुलिस को धमकी दी. यह घटना छत्रपती संभाजीनगर में हुई और इस पैसे वाले बेटे का वीडियो वायरल हो गया है.
जानिए पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरी घटना छत्रपती संभाजीनगर शहर के क्रांति चौक पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हुई. कुणाल बाकलीवाल नामक रईसजादा का बेटा अपनी काली डिफेंडर SUV में सायरन बजाते हुए जा रहा था. पुलिस ने उसे रोका और गाड़ी साइड में करने को कहा, लेकिन ये महाशय गाड़ी रोकने पर पुलिस पर ही चढ़ गए. पुलिस ने गाड़ी रोकी तो उसने पुलिस को गालियां देना शुरू कर दिया.
‘दो घंटे में तेरी वर्दी उतारता हूं’
फिर भी पुलिस ने कुणाल बाकलीवाल की कार साइड में लेकर शांति से पूछताछ की, लेकिन उसका गुस्सा कम नहीं हुआ. ट्रैफिक पुलिस से बहस करते हुए उसने कहा, “तुम्हें ट्रैफिक ड्यूटी करने नहीं आती. तूने पहचाना नहीं क्या मैं कौन हूं और बुड्ढे, तुम्हें ड्यूटी करने आती क्या?” पुलिस ने इस घटना को कैमरे में रिकार्ड कर लिया. वह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फोन कर धमकाने लगा. उसने पुलिसकर्मियों की फोटो खींची और कहा, “अब तुमको मैं सस्पेंड करता हूं और दो घंटे में तेरी वर्दी उतारता हूं.” आखिरकार पुलिस ने उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर मामला दर्ज किया.
चाचा की चाल! दिव्यांग भतीजे के नाम पर बैंक में खोला खाता, फिर खेला 89 लाख का ‘खेल’
बता दें कि कुणाल बाकलीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसकी कार भी जब्त कर ली है. कुणाल बाकलीवाल पर सरकारी काम में बाधा डालने, गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त नितिन बगाटे (Deputy Commissioner of Police, Nitin Bagate) ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है.
First Published :
January 27, 2025, 10:14 IST