सूरज कुमार गुप्ता
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कोतवाली इलाके में 15 नवंबर को खेत में नर कंकाल मिले थे. अब इस ट्रिपल मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों भाई मुख्य आरोपी हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी मुख्तार अंसारी पहले गिरफ्तार हो चुका था. वहीं उसके भाई आरिफ अंसारी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. आरोपी मुख्तार ने जिसकी हत्या की उसका उसके ही भाई के साथ अफेयर चल रहा था. मुख्तार तो पकड़ा गया लेकिन उसका भाई फरार हो गया था.
परिजनों ने बताया था कि कुसमी की रहने वाली 35 साल की कौशल्या, 17 साल की मुस्कान और 5 साल का मिंटू ठाकुर 27 सितंबर से लापता थे. परिवार ने फिर झारखंड के रहने वाले सस्पेक्ट आरिफ अंसारी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि आरिफ अंसारी महिला और उसके बच्चे को बहला फुसलाकर ले गया था.
जानें क्या है पूरा मामला
कुसमी थाना क्षेत्र से 27 सितंबर से लापता हुए मां, बेटी और बेटे का नर कंकाल बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में दहेजवार खेत में मिलने से सनसनी फैल गई थी. इनकी पहचान उनके कपड़े से परिजनों ने की थी. ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी को पहले गिरफ्तार किया था. तो वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरिफ अंसारी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने महाराष्ट्र से अब गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरिफ अंसारी का मृतिका की बेटी के साथ प्रेम संबंध था. यही बात उसके बड़े भाई मुख्तार अंसारी को नागवारा गुजर रहा था. फिर दोनों भाइयों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस की जांच अभी भी इस मामले पर जारी है .पुलिस का कहना है कि इसमें आगे जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Balrampur news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 17:10 IST