राजनांदगांवः राजनांदगांव जिला अस्पताल में बीते दो महीने से एक्स-रे मशीन खराब है. मशीन के बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक्स-रे कराने वाले मरीजों को बाहर अधिक दामों पर एक्स-रे कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जिससे यहां आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
राजनांदगांव जिला अस्पताल में जिले के वनांचल दूरस्थ क्षेत्रों से लोग अपना इलाज करने के लिए पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में रोजाना मरीजों की भीड़ यहां लगती है. लेकिन एक्स-रे मशीन बंद होने के कारण दूर-दूर से आने वाले लोगों को इसकी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई महीनो से एक्स-रे मशीन बंद है.
मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यूके चंद्रवंशी ने लोकल 18 को बताया कि एक्स-रे और सिटी मशीन बारिश के बाद से खराब पड़ा हुआ. एक्स-रे मशीन बीच में सुधर गया था. एक माह लगभग चला है फिर से उसमें कुछ खराबी आ गया है. सुधार की प्रक्रिया चल रही है.
जांच कराने वालों मरीजों की लगती है भीड़
यहां हड्डी सहित अन्य रोगों के करीब डेढ़ से दो सौ मरीजों को एक्स-रे जांच लिखी जाती है. इसमें आधे केस एक्स-रे से संबंधित होते हैं. जिला अस्पताल में लगी एक्स-रे मशीन दो महीने से खराब है. बड़ी संख्या में मरीजों को बगैर जांच लौटना होता है. मशीन खराब होने की सूचना चस्पा कर दी गई है, लेकिन इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है.
Tags: Local18, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:22 IST