Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 27, 2025, 10:47 IST
राजस्थान के नागौर में प्रेम का एक ऐसा मामला देखने को मिला, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. दरअसल यहां दो सहेलियों में लव स्टोरी चली, फिर एक सहेली ने कुछ ऐसा किया, जिसे सुन आप भी प्यार पर सच्चा भरोसा करने लगेंगे.
हाइलाइट्स
- सविता ने जेंडर बदलकर ललित सिंह बनकर प्रीति से शादी की.
- पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पर दोनों को मथुरा से ढूंढा.
- जेंडर बदलने में सविता ने 15 लाख रुपए खर्च किए.
नागौर:- राजधानी जयपुर में एक लड़की अपनी ही सहेली को दिल दे बैठी. लड़की ने प्यार की सारी हदें पार करते हुए लाखों रुपए खर्च कर अपना जेंडर बदलवा लिया और सहेली से ही शादी कर ली. जानकारी के अनुसार, शादी करने के लिए लड़की ने इंदौर में 15 लाख रुपए खर्च कर जेंडर बदला है. वे दोनों शादी करने के बाद 15 दिन से मथुरा में किराए के कमरे में रह रहे थे. लेकिन, मामले का खुलासा तब हुआ, जब जयपुर के सांगानेर थाने में गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस तलाशते हुए मथुरा पहुंची और दोनों को लेकर जयपुर पहुंची. दिनों के बालिग होने पर साथ रहने की सहमति लिखित में देने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया है.
दोनों सहेलियां ऐसे बनी पति-पत्नी
साल 2017 में भरतपुर निवासी सविता अपनी बहन के साथ पढ़ने के लिए जयपुर आई. सांगानेर में किराए के कमरे में रहकर कोचिंग कर रही थी. तभी पास में रहने वाली प्रीति से दोस्ती हो गई. अच्छी सहेलियां बनने के कारण दोनों में ज्यादातर समय बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे दोनों सहेलियों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों के बीच अक्सर मोबाइल पर बातचीत होने लगी. दोनों ने गहरे प्यार के चलते दोनों ने एक साथ जीवन जीने का फैसला लिया. पति-पत्नी बनकर एक-दूसरे के साथ रहने के चलते जेंडर चेंज करवाने तक की बातचीत होने लगी.
सविता लड़की से ललित सिंह बन गई
जानकारी के अनुसार, सविता ने अपना जेंडर चेंज मई 2022 में किया था. इसके लिए उसे मदद की जरूरत थी. सविता ने सहेली से प्यार होने की बात अपने डॉक्टर जीजा को बताई. इसके बाद इंदौर के एक हॉस्पिटल को जेंडर चेंज के लिए डॉक्टर जीजा ने सजेस्ट किया. जेंडर चेंज के लिए करीब 10 महीने में तीन बार सर्जरी हुई. जेंडर चेंज होने पर सविता लड़की से लड़का ललित सिंह बन गई. जेंडर चेंज के दौरान उसका करीब 15 लाख रुपए खर्चा हुआ. फिर जेंडर चेंज कर सविता ने ललित सिंह के नाम से अपने डॉक्यूमेंट में भी चेंज करवाया. समय बीतने के साथ ही उसने प्रीति से शादी करने की बातचीत की. साथ जीवन जीने की सहमति पर दोनों ने 24 नवंबर 2024 को जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में शादी कर ली. आर्य समाज में शादी के बाद ललित सिंह अपने जीजा के साथ मथुरा चला गया.
ये भी पढ़ें:- झुंझुनूं के योद्धाओं की वीरता का प्रमाण है ये शहीद स्मारक, एक साथ दिखेंगी 6 प्रतिमाएं, एक से बढ़कर एक जांबाज
कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान
हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने Local 18 को बताया कि लापता प्रीति के साथ ललित सिंह नाम का लड़का भी मिला. पूछताछ में ललित सिंह के जेंडर चेंज करवाकर लड़की से लड़का बनाने का पता चला. एक बारगी जान तो पुलिस भी चकित रह गई. बाद में उसके दस्तावेजों की जांच की गई, तो हकीकत सामने आ गई. दोनों ने सहमति से शादी कर पिछले 15 दिन से पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे. जानकारी के अनुसार, ललित सिंह उर्फ सविता (30) और प्रीति (24) के बालिग होने के डॉक्यूमेंट देखकर छोड़ दिया. जेंडर चेंज के बाद शादी कर बने पति-पत्नी दोनों वापस जयपुर से मथुरा चले गए.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
January 27, 2025, 10:47 IST