बेकरी व्यवसायी अभिषेक कुमार की तस्वीर
जहानाबाद. कई लोग ऐसे होते हैं कि मुश्किल समय आने पर हार मान लेते हैं. हालांकि, कई लोग मुसीबत में भी कुछ ना कुछ हल निकाल ही लेते हैं. कहानी जहानाबाद के रहने वाले अभिषेक कुमार की है. एक समय था जब वह दिन में मजदूरी करते थे और उससे घर की रोजी-रोटी के साथ पढ़ाई करते थे. उन्होंने तीन साल तक सरकारी नौकरी की तैयारी की, लेकिन इस दौरान किस्मत साथ नहीं दिया. इस दौरान एक दोस्त के दिए आइडिया पर काम किया और उनकी किस्मत पलट गई. खुद की मेहनत के बदौलत आज उनकी सलाना अच्छी कमाई हो रही है. इससे जिंदगी भी खुशहाल बीत रहा है.
काको प्रखंड क्षेत्र में सैदाबाद के रहने वाले अभिषेक ग्रेजुएट हैं. उनका शुरुआत से ही पढ़ाई पर फोकस था. हालांकि, जब नौकरी नहीं लगी तो वह परेशान होने लगे. घर की जिम्मेदारी भी थी. ऐसे में उन्हें उनके दोस्त ने बेकरी का व्यापार करने का आइडिया दिया. शुरुआत में वो दूसरे जगह से माल लाकर सब जगह सप्लाई करते थे. कुछ समय तक मेहनत किया और सब जगह अपनी पहचान बनाई. अभिषेक कुमार ने लोकल 18 को बताया कि पत्नी और माता जी जीविका से जुड़ी हुई थी. जैसे ही हमारी पहचान हुई फिर लोन लेकर बेकरी का छोटा सा मशीन लाकर खुद ही प्रोडक्ट बनाना शुरू कर दिया.
ऐसे की थी बिजनेस की शुरुआत
उन्होंने आगे बताया कि इस आधार पर बैंक से भी लोन मिला गया. इतना ही नहीं, जीविका से तीन लाख रुपए का लोन मिल गया और इससे अपना व्यापार कर रहे हैं. साथ ही जहां से भी लोन ले रखा है, उसे समय पर चुकता कर रहे हैं. इससे अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. यह व्यवसाय हम अपने गांव पर ही कर रहे हैं. इसके लिए कई कारीगर भी रखे हुए हैं, जिसमें महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं. पुरुष कारीगर को सप्ताह में भुगतान करते हैं. वहीं, महिलाओं को 150 रुपए रोजाना भुगतान कर देते हैं. हमारे यहां पर पुरुष कारीगर झारखंड से हैं, जो माल तैयार करते हैं.
हर माह 40 हजार तक हो रही है कमाई
अभिषेक कुमार ने बताया कि हमारे कारखाना से प्रतिदिन 40 क्विंटल बेकरी का उत्पादन हो रहा है. इसका सप्लाई हम आस-पास के बाजार में करते हैं, जिसमें जहानाबाद, मखदुमपुर, बेला, टेहटा और काको शामिल है. बेकरी की सप्लाई कभी हुआ तो खुद कर देते हैं तो कभी खुद से दुकानदार लेकर जाते हैं. देखा जाए तो पहले जो कंडीशन था, उससे अब बेहतर हो गया है. आज 35 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपये की कमाई हर महीने हो जा रही है. अभी एक और यूनिट चालू करने की सोच रहे हैं. इसके लिए भी तैयारियां चल रही है.
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 12:47 IST