ऋषिकेश. उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक बिहार का रहने वाला था. वह अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. गंगा नदी में नहाने के दौरान उसका पैर फिसला और वह तेज बहाव की चपेट में आ गया. पुलिस और SDRF की टीम ने युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. काफी खोजबीन के बाद युवक अचेत अवस्था में मिला. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम आदित्य कुमार (22) था. वह बिहार के मधुबनी जिले के कस्मा गांव का रहने वाला था. आदित्य वर्तमान में देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहा था और वह सुद्धोवाला क्षेत्र में रह रहा था. आदित्य अपने दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. तीनों दोस्त घूमने के लिए थाना मुनि की रेती क्षेत्र के निम बीच पहुंचे. दोपहर लगभग 2:15 बजे तीनों ने गंगा नदी में नहाने का फैसला किया. इस दौरान अचानक आदित्य का पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बह गया.
दोस्तों ने पुलिस को दी सूचना
आदित्य को बहता देख उसके दोस्त घबरा गए. उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. टीम के सदस्य डीप डाइवर मातवर सिंह ने कुछ देर बाद आदित्य को नदी से बाहर निकाला. हालांकि, उस समय तक आदित्य अचेत अवस्था में था. पुलिसकर्मी तुरंत उसे राजकीय उप-जिला चिकित्सालय ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छोटी सी चूक से हो सकता है हादसा
थाना मुनि की रेती पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद आदित्य के घर में कोहराम मच गया. सोमवार को परिजन ऋषिकेश पहुंचे. पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. यह घटना एक चेतावनी के रूप में भी सामने आती है कि नदी में स्नान के दौरान सावधानी बरतना कितना जरूरी है. गंगा जैसी तेज धार वाली नदियों में स्नान करते समय छोटी सी चूक भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
Tags: Ganga river, Local18, Rishikesh news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 13:44 IST