किसानों की मांग बासमती धान के दाम बढ़ाए सरकार.
Faridabad News: डीग गांव के किसान कुंवरपाल को इस बार बासमती धान की पैदावार में 30-40% की गिरावट और मंडी में रेट घटने से ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 23, 2024, 20:01 IST
फरीदाबाद. बल्लभगढ़ के डीग गांव के किसान कुंवरपाल बासमती चावल धान की कीमतों में गिरावट और फसल उत्पादन में कमी के कारण भारी परेशान हैं. 40 एकड़ भूमि पर बासमती धान उगाने वाले कुंवरपाल को इस साल न तो उचित कीमत मिल रही है और न ही पैदावार उम्मीद के मुताबिक रही है.
पैदावार में 30-40% की कमी
कुंवरपाल ने बताया कि इस बार बासमती चावल की पैदावार में 30-40% की कमी आई है. उन्होंने कहा, हमने 40 एकड़ में बासमती चावल लगाया था, लेकिन इस बार उत्पादन बहुत कम हुआ. पहले जहां फसल से अच्छा लाभ हो जाता था, इस बार घाटा उठाना पड़ रहा है.
मंडी में धान के रेट से नाराजगी
मंडी में बासमती धान की कीमतों से किसान बेहद निराश हैं. कुंवरपाल ने बताया, सरकार ने इस बार मंडी में बासमती धान 1509 का रेट 2500-2800 रुपये प्रति क्विंटल और 1121 धान का रेट 4000-4200 रुपये रखा है, जो पिछले साल से 1000 रुपये प्रति क्विंटल कम है. लागत के हिसाब से यह कीमतें नुकसानदेह हैं.
लागत और मुनाफे की स्थिति
कुंवरपाल के अनुसार, बासमती की फसल तैयार करने में 4 महीने लगते हैं, लेकिन लागत के मुकाबले मुनाफा बहुत कम है. उन्होंने बताया, हमें मुनाफा तभी होगा जब 1121 धान का रेट 5000 रुपये और 1509 का रेट 3500 रुपये प्रति क्विंटल हो. अभी तो लागत निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
किसानों की मांग
कुंवरपाल और उनके जैसे अन्य किसानों की मांग है कि सरकार उचित रेट तय करे ताकि उनकी मेहनत का सही मूल्य मिले. कुंवरपाल ने कहा, हम चाहते हैं कि हमें फसल का सही दाम मिले ताकि हम घाटे से उबर सकें और भविष्य में खेती जारी रख सकें.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Crop Damage, Faridabad News, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 20:01 IST