पूरे भरतपुर संभाग में नहीं ऐसी अदभुत प्रतिमा
धौलपुर . महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य और देशभक्ति की गाथाओं की गूंज अब जल्द ही धौलपुर शहर में सुनाई देगी. इसके लिए राजपूत छात्रावास में महाराणा प्रताप की विशालकाय प्रतिमा आ चुकी है, जल्द ही इसका अनावरण किया जाएगा. जिला राजपूत सभा धौलपुर की टीम ने जयपुर के मूर्तिकारों से मिलकर इस प्रतिमा का निर्माण करवाया है. धौलपुर शहर के ओडेला रोड स्थित राजपूत छात्रावास परिसर में इस प्रतिमा का आगामी कुछ दिनों में अनावरण होने की संभावना है. इसके लिए बैठकों का दौर जारी है, विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा.
निर्माण में 14 लाख से अधिक का खर्च
जिला राजपूत सभा धौलपुर के जिलाध्यक्ष भागीरथ सिंह सिकरवार ने लोकल 18 को बताया कि यह प्रतिमा अष्टधातु से बनी है. इसकी लंबाई 9 फुट 6 इंच है. जयपुर में बनकर तैयार हुई इस प्रतिमा पर लगभग 14 लाख रुपए से अधिक का खर्च आया है. इसको अलग-अलग राज्यों के मूर्तिकारों ने मिलकर तैयार किया है. उन्होंने बताया कि प्रतिमा को राजपूत छात्रावास में उनके स्थान पर रख दिया गया है, जिसका जल्द ही अनावरण किया जाएगा.
भरतपुर संभाग में पहली मूर्ति
जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह 9.6 फीट और 1000 किलो वजनी प्रतिमा है जो चेतक पर सवार हाथ में भाला लिए महाराणा प्रताप के शौर्य की कहानी कहेगी. उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतिमा पूरे भरतपुर संभाग में कहीं भी नहीं है. राजपूत समाज की ओर से महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण को लेकर कई बार चर्चा की जा चुकी हैं जिसमें कई और महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई और प्रस्ताव भी पारित किये गए.
मूल स्थान पर रखी हुई है मूर्ति
जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक के बाद सभी छात्रावास में सुविधाएं बढ़ाने, मरम्मत कार्य, शौचालय, रंग रोगन आदि का काम चल रहा है. इसके पूरा होते ही मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के लिए निर्णय लिया जाएगा. मूर्ति के अनावरण को लेकर रणनीति बनाई गई है. मूर्ति अनावरण के लिए अभी तिथि और शुभ मुहूर्त तय नहीं हुआ है. जल्द ही पूरे कार्यक्रम के बारे में सबको सूचित कर दिया जाएगा. फिलहाल राजपूत छात्रावास में अपने मूल स्थान पर मूर्ति रखी हुई है, जिसके अनावरण का कार्यक्रम जल्द ही तय किया जाएगा.
Tags: Dholpur news, Local18, News18 rajasthan
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 12:13 IST