Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 27, 2025, 10:21 IST
Indain Railway News : मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, रेलवे ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी नरकटियागंज रेलखंड पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने बताया कि इस रेलखंड पर ...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 29 जनवरी तक 6 ट्रेनें रद्द.
- लाइन दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनें निरस्त.
- कुछ ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है.
पश्चिम चम्पारण. मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, रेलवे ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी नरकटियागंज रेलखंड पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने बताया कि इस रेलखंड पर लाइन दोहरीकरण व नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है. इसके अलावा 6 ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहेगी, जो आधी दूरी तक चलाई जाएगी. रेलवे ने इसके संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लोगों को सूचित किया है.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63311) का परिचालन 29 जनवरी तक नहीं होगा.
2. रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर (63312) का परिचालन 29 जनवरी तक नहीं होगा.
3. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर (63342) 27 जनवरी से 29 जनवरी तक रद्द रहेगी.
4. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (63309) को 27 जनवरी से 29 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है.
5. मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63314) 27 जनवरी से 29 जनवरी तक नहीं चलेगी.
6. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (63341) 27 जनवरी से 29 जनवरी तक रद्द रहेगी.
7. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर (63338) 27 से 29 जनवरी तक रद्द रहेगी.
8. मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63313) 29 जनवरी तक निरस्त की गई है.
9. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस (15215) 29 जनवरी को निरस्त कर दी गई है.
10. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15216) 29 जनवरी को रद्द रहेगी.
आंशिक समापन तथा प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
बता दें कि पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस (15201) का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस (15555) का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.बगहा से 29.01.2025 को खुलने वाली बगहा-पाटलिपुत्र ट्रेन (15202) बगहा के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी. बापूधाम मोतिहारी से 29.01.2025 को खुलने वाली बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (15556) बापूधाम मोतिहारी के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी.
इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन
कुछ प्रमुख ट्रेनों के रूट में परिवर्तन भी किया गया है. अवध एक्सप्रेस (19038), सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12557, 12558) 27 जनवरी से 29 जनवरी तक मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल और सुगौली रेलखंड से चलेगी.इसके अलावे 27 जनवरी को चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705, 15706), देहरादून एक्सप्रेस (15001), पोरबंदर एक्सप्रेस (19270) तथा अवध एक्सप्रेस (19037) का परिचालन नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के रास्ते से किया जाएगा. ऐसे में यात्रियों को घर से निकलने से पहले अपनी योजना भी कुछ इस हिसाब से ही बना लेनी होगी.
Location :
Muzaffarpur,Bihar
First Published :
January 27, 2025, 10:21 IST