एसएसपी से सिलाई मशीन और साइकिल पाकर यहां के छात्र काफी गदगद दिखें
गया. बिहार के गया में पुलिस की ओर से आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक सराहनीय पहल के अंतर्गत, जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा थाना क्षेत्र में कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावा छकरबंधा थाना में एसएसपी के द्वारा नि:शुल्क पुस्तकालय का उद्घाटन किया. साथ ही मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सिलाई मशीनें और छात्रों को साइकिल वितरित की गई. इसके अतिरिक्त जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया और एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया.
उपहार पाकर खुश हुए छात्र-छात्राएं
एसएसपी से सिलाई मशीन और साइकिल पाकर यहां के छात्र काफी गदगद दिखे और एसएसपी को धन्यवाद दिया है. ये वैसे छात्र थे, जिन्होंने वर्ष 2024 में मैट्रिक की परीक्षा में अच्छा अंक लाया था. बता दें कि छकरबंधा जिले के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आता है और यह जिले का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है. कुछ वर्ष पूर्व तक यह क्षेत्र नक्सलवाद से काफी प्रभावित था, जिसके चलते यह क्षेत्र विकास से भी काफी दूर था. हालांकि पिछले कुछ वर्षो में यहां विकास के कई काम किए गयए हैं और इसमें गया पुलिस का भी सराहनीय पहल रहा है. नक्सल क्षेत्र के बच्चे पुलिस फ्रेंडली बने, इसको लेकर गया पुलिस के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
एएसपी ने खिलाड़ियों और छात्रों का किया उत्साहवर्धन
पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है, जो ना केवल शिक्षा बल्कि व्यक्तित्व विकास और सृजनात्मकता को भी बढ़ावा देगी. गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती स्वयं इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होकर उभरते हुए खिलाड़ियों और छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सामुदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है, ताकि स्थानीय युवाओं को सही दिशा और मंच मिल सके. इस पहल से ना केवल खिलाडियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश भी गया है.
युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ने का है मकसद
गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोग खासकर युवाओं को शिक्षा और ज्ञान के माध्यम से एक मजबूत और सकारात्मक भविष्य की दिशा में प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र नक्सलवाद से काफी दिनों तक ग्रसित रहा और पूरी तरह से खात्मा के लिए यहां के लोग पुलिस और प्रशासन की मदद करे और गलत रास्ते पर ना चलकर अपने सपने को पूरा करे. इनके सपनों को पूरा करने में गया पुलिस से जो भी सहयोग होगादेने को तैयार हैं. पहले से ही छकरबंधा थाना में नि:शुल्क पाठशाला का संचालन किया जा रहा था. अब यहां एक नि:शुल्क लाइब्रेरी की भी स्थापना की गई है, ताकि यहां के बच्चे भी प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा में जाएं.
Tags: Bihar News, Bihar police, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 12:17 IST