मुंबई. नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेरीटेल’ को लेकर नयनतारा और धनुष के बीच विवाद बढ़ते ही जा रहा है. नयनतारा ने इसे लेकर ओपनलेटर लिखा और धनुष पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने धनुष पर उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर करने के लिए आलोचना की है. इस पर धनुष के वकील ने रिएक्शन दिया है. धनुष के वकील ने बयान में नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. फिर वह नहीं हटाते हैं, तो सख्त लीगल एक्शन लिया जाएगा.
धनुष के वकील का बयान एक्टर के फैन पेज से भी शेयर किए गए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस बयान में कहा गया, “मेरे क्लाइंट (धनुष) फिल्ममेकर हैं और वे जानते हैं कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए एक-एक पैसा कहां खर्च किया है और आपके मुवक्किल (नयनतारा) ने कहा है कि मेरे मुवक्किल(धनुष) ने किसी व्यक्ति को बिहाइंड द सीन फुटेज शूट करने के लिए कमीशन नहीं दिया है और ये बयान निराधार है और नयनतारा को इसके लिए सबूत पेश करने होंगे.”
धनुष के वकील ने आगे कहा कि उनके मुवक्किल (धनुष) को विरोधी पक्ष का सबमिशन अस्पष्ट लगा क्योंकि उसने दावा किया कि बीटीएस फुटेज उस व्यक्ति का था जिसने इसे रिकॉर्ड किया था. उन्होंने आगे कहा कि क्लिप फिल्ममेकर के रूप में उनके मुवक्किल (धनुष) की थी.
धनुष के वकील ने नयनतारा को सलाह दी कि वह फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ पर उनके मुवक्किल के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री को हटा दें. उन्होंने कहा कि अगर क्लिप को नहीं हटाया गया तो उनके मुवक्किल को उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. मुकदमे में विपक्षी पक्ष और नेटफ्लिक्स इंडिया दोनों के खिलाफ 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा शामिल होगा.
धनुष के वकील ने आखिरी में कहा, “वह 24 घंटे के भीतर अपने डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में इस्तेमाल हुए ‘नानुम राउडी धान’ पर मेरे मुवक्किल के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटा दें. ऐसा न करने पर मेरे धनुष को नयनतारा और नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसमें 10 करोड़ रुपये तक का हर्जाना मांगना शामिल है.”
Tags: Dhanush Movie, South Actress
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:37 IST