जयपुरः निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां इस कांड को नेता गलत बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा की इस हरकत को जायज ठहराया है. हनुमान बेनीवाल ने कहा, ‘नरेश मीणा को चाहिए था की वो अमित चौधरी को एक नहीं कम से कम तीन-चार थप्पड़ मारते. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा, ‘अमित को मैं थप्पड़ मारना चाहता था, मैं नहीं मार पाया, अच्छा हुआ नरेश ने उसे थप्पड़ मारा.’
इसके अलावा हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नरेश को सजा एक थप्पड़ मारने जितनी ही मिलनी चाहिए, मर्डर नहीं किया है. बेनिवाल ने जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर चल रहे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जाटों को नसीहत दी कि नरेश मीणा थप्पड़ कांड को जाट बनाम मीणा ना बनाए, अमित चौधरी बदमाश है. बता दें कि 13 नवंबर को टोंक जिले के देवरी-उनियाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदान चल रहा था. इस बीच एक बूथ पर एसडीएम अमित चौधरी चुनावी ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उनकी बहस नरेश मीणा से हो गई. इस बीच नरेश मीणा ने अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया.
थप्पड़ जड़ने के बाद आरएएस संगठन ने पेन डाउन की चेतावनी दे दी, जिसके बाद पुलिस उसी रात को 8 बजे समरावता गांव पहुंची, जहां नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ बैठा हुआ था. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान इलाके में जमकर आगजनी हुई और नरेश मीणा फरार हो गया. 14 नवंबर की सुबह नरेश मीणा फिर समरावता गांव पहुंचा.
इस बार पुलिस पूरी तैयारी के साथ गांव में पहुंची और नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके समर्थकों ने जमकर बवाल किया. हाईवे पर आगजनी कर दी और सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और नरेश मीणा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. नरेश मीणा फिलहाल जेल में है.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 06:57 IST