पानी भरने जाते बच्चे
बालाघाट. केंद्र सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की शुरुआत 15 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी. इस मिशन का लक्ष्य साल 2024 तक भारत के हर गांव में नल से पेयजल उपलब्ध कराना था. लेकिन योजना में कुछ ऐसी खामियां हैं जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी तरह का एक मामला बालाघाट के नांदी गांव में देखने को मिला.
दरअसल, कटंगी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव नांदी में एक महीने से नल जल योजना बंद पड़ी है. ऐसे में ग्रामीणों को एक किलोमीटर की दूरी तय करके पानी के लिए जाना पड़ रहा है. यहां पर बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी लोग पैदल, साइकिल और मोटरसाइकिल से पानी के लिए जाते हैं. यहां पर Local 18 पहुंचा और हालात समझने की कोशिश की. देखिए लोकल 18 की खास रिपोर्ट…
एक महीने से बंद पड़ी है नल-जल योजना
इस गांव में नल जल योजना एक महीने से बंद पड़ी है. नांदी के वासियों ने बताया कि बोरवेल खिसक जाने के कारण और ट्यूबवेल खराब होने के कारण यह योजना ठप पड़ी हुई है. ऐसे में ग्रामीणों को पानी के लिए गांव से 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस गांव में 17 वार्ड और लगभग 450 परिवार रहते हैं. ऐसे में महज पीने के पानी के लिए 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. सुबह और शाम के वक्त अक्सर यहां पानी के लिए भीड़ लग जाती है. गांव के ज्यादातर परिवार मजदूरी और खेती किसानी पर निर्भर है. ऐसे में उनकी समस्या और भी बढ़ जाती है.
इस गांव में पीने के पानी का सिर्फ एक ही स्त्रोत
स्थानीय बताते हैं कि नांदी में 15 हैंडपंप और 6 सार्वजनिक कुएं है. लेकिन पीने के पानी के लिए सिर्फ एक ही हैंडपंप है, जो गांव से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है. 8 महीने पहले ही यह योजना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से पंचायत के अधीन हुई है. इसमें 353 घरेलू नल कनेक्शन किए जा चुके है.
सरपंच बोले- जल्द शुरू होगी योजना
लोकल 18 ने इस मामले में सरपंच से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि यह योजना एक माह से बंद है. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मोटर ठीक न होने के कारण नई मोटर खरीदी जा रही है. इसकी डिलिवरी भी जल्दी ही होगी. इसे लगाते ही नल जल योजना का लाभ जल्द ही मिलने लगेगा.
Tags: Jal Jeevan Mission, Local18, Madhya pradesh news, Sarkari Yojana
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 17:15 IST