पानी गर्म करने का देशी जुगाड़
अलवर:- राजस्थान में सुबह-शाम सर्दी दस्तक देती है. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जाएगी, लोग सर्दी से बचाव के लिए अपना बंदोबस्त शुरू कर देते हैं. सर्दी में गर्म पानी करने के लिए गीजर की आवश्यकता होती है. लेकिन अब अलवर में पानी गर्म करने के लिए देसी जुगाड़ आ गया है. इस देसी जुगाड़ से आप कुछ ही मिनट में 40 से 55 लीटर पानी गर्म कर सकते हैं. वहीं खास बात तो यह है कि इस जुगाड़ में पानी गर्म करने के लिए लाइट या गैस की आवश्यकता नहीं, बल्कि थोड़ी सी आग की जरूरत होगी. अलवर जिले में ये देसी जुगाड़ खूब बिक्री हो रहे हैं. इसमें अलग-अलग क्षमता के टैंक मौजूद हैं, जिसमें पानी भरकर गर्म कर सकते हैं. इस जुगाड़ के नीचे आग जलाने के 2 मिनट बाद ही पानी गर्म होकर इसमें लगे नल से पानी निकलना शुरू हो जाएगा.
बाजार में मिलने वाले गीजर की तुलना में सस्ता
बाजार में पानी गर्म करने के लिए अलग-अलग कंपनी के गीजर उपलब्ध हैं. लेकिन उनकी तुलना में यह देसी गीजर काफी सस्ता है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सर्दी के सीजन में इसका काफी इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में इनके अलग-अलग साइज के अलग-अलग मूल्य तय किए गए हैं. इनमें 40 लीटर से लेकर 55 लीटर की क्षमता वाला जुगाड़ भी शामिल है.
ये भी पढ़ें:- कर्ज में डूबे पिता को नहीं मिला सहारा, 6 बच्चों को छोड़ उठा लिया ऐसा कदम, परिवार में मची चीख-पुकार
पानी गर्म करने के लिए लोहे की चद्दर से बनाया देसी जुगाड़
अलवर जिले में सर्दी आते ही बिक रहे ये देसी जुगाड़ लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. लोहे की चादर से इसको हाथों से पानी गर्म करने के लिए इस जुगाड़ को बनाया गया है. वहीं वजन में काफी हल्के हैं और आसानी से इन्हें उठाकर कहीं भी ले जाया जा सकता है. इस जुगाड़ में कारीगर ने दो पानी के पाइप लगाए हैं, जिसमें एक पाइप में ठंडा पानी डाला जाएगा, दूसरे पाइप में लगे नल से गर्म पानी आना शुरू हो जाता है.
अलवर जिले के किशनगढ़ बास में दुकान लगाकर देसी जुगाड़ बेचने वाले दुकानदार ने जानकारी देते हुए Local 18 को बताया कि लोग बिना लाइट और बिना गैस के इस जुगाड़ से पानी गर्म कर सकते हैं. इसमें 55 लीटर का 1300 रुपए दाम रखा गया है. वहीं 40 लीटर का 1100 रुपए कीमत है.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:44 IST