नागौर. बढ़ती सर्दी को देखते हुए शहर में गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है. नागौर के सुगनसिंह सर्किल रेलवे फाटक के पास स्वेटर, जैकेट से लेकर टोपा, मफलर आदि की दुकानें सजी हैं. वहीं शुरूआती दिनों में ही ठंड का असर दिखने से कारोबारी भी खुश हैं. कार्तिक पूर्णिमा के बाद सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया.
हालांकि पहले दिन में धूप और सुबह शाम केवल नाम मात्र ठंड है. मगर पिछले दो दिनों में अचानक मौसम के करवट बदलने से रविवार सुबह हल्के कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी ने लोगों को गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया. ठंड को देखते हुए दुकानदारों ने भी स्वेटर, जैकेट, मफलर, ऊनी टोपियां आदि की दुकानें सजा दी हैं. रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे लगी गर्म कपड़ों की दुकानों से लेकर शहर में भी कुछ जगह पर सेल लगाकर गर्म कपड़ों की बिक्री की जा रही हैं.
नागौर के सुगम सिंह सर्किल के पास लगे बाजार में मुख्य रूप से तिब्बती, नेपाली, देहरादून व स्थानीय व्यापारियों ने दुकानें सजाई है. तिब्बती व्यापारी अमोल ने बताया कि शुरूआती ठंड गर्म कपड़ा कारोबार के लिए बेहद अच्छी है. पिछले सालों में दिसंबर में सर्दी होती थी, लेकिन इस बार शुरूआत में ही ज्यादा ठंड होने से दुकानदारी अच्छी होने का अनुमान है.
उन्होंने ने बताया कि 500 से लेकर 2500 तक के स्वेटर और जैकेट हैं. युवा लेदर लुक जैकेट ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं महिलाओं के लिए शॉल, जैकेट, कुर्ती खरीद रही है. मौसम का मिजाज देखते हुए इस बार काम अच्छा होने की उम्मीद है.
बाहर से आकर लगाते हैं तिब्बती मार्केट
आपको बता दे की जयपुर की तरह ही नागौर में भी बाहर से आकर तिब्बत के लोग तिब्बती मार्केट लगते हैं. इस तिब्बती मार्केट में सर्दियों के कपड़े मिलते हैं. यहां पर सस्ते कपड़ों के अलावा महंगे महंगे जैकेट और सर्दियों के कपड़े मिलते हैं. अन्य दुकानों के मुकाबले इस तिब्बती मार्केट में अनेकों वैरायटी या लोगों को देखने को मिलती है. यह मार्केट साल में केवल एक ही बार लगता है. सर्दियां खत्म होने के बाद यह मार्केट खत्म हो जाता है इसके अलावा सर्दियां शुरू होते ही इस मार्केट में फिर से रौनक आ जाती है.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:49 IST