नई दिल्ली. आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का कहना है कि पृथ्वी शॉ को कई मायनों में गलत समझा गया. लेकिन जिंदल साथ ही साथ यह भी कह रहे हैं कि पृथ्वी को एक ‘झटका’ की जरूरत थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वह अनसोल्ड रहे. पिछले सीजन पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे लेकिन हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन में बड़ी गिरावट आई है. इन दिनों वह वह खेल से ज्यादा अन्य कारणों के लिए चर्चा में रहते हैं. पृथ्वी की फिटनेस दिनों दिन खराब होती जा रही है. जिस टैलेंट को शुरुआत में अगला ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर बताया जा रहा था वह युवा अब अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार रहा है. पृथ्वी को मोटापे की वजह से घरेलू टीम मुंबई ने भी बाहर कर दिया.
पार्थ जिंदल ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा,’ वह एक शानदार बच्चा है. हालांकि उसे कई मायनों में गलत समझा गया. जब आप अपनी पूरी लाइफ यही सुनते हुए बड़े होते हैं कि आप बहुत खास हैं, सबसे प्रतिभाशाली हैं. आपकी ब्रायन लारा या दिगगज सचिन तेंदुलकर से तुलना की जाती है, तो यह दबाव पैदा करता है. यह उसके लिए झटका है जिसकी शायद उसको जरूरत थी.’ शॉ 2018 में अपनी कप्तानी में अंडर 19 टीम को विश्व चैंपियन बनाने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे. उन्हें दिल्ली ने 1.2 करोड़ में तब अपने साथ जोड़ा था. 2022 ऑक्शन से पहले मुंबई के इस बल्लेबाज को दिल्ली ने 7.5 करोड़ में रिटेन किया. लेकिन पिछले कुछ सीजन से 25 साल के इस बल्लेबाज की फॉर्म में बड़ी गिरावट देखी गई है. वह बल्ले से बड़ा कमाल नहीं कर पा रहे हैं.
‘गेम में वापसी के लिए पृथ्वी को करनी होगी कड़ी मेहनत’
पार्थ जिंदल ने कहा कि पृथ्वी शॉ को अपनी फिटनेस पर काम करना होगा. इसके लिए उन्हें अनुशासन को भी बनाए रखना होगा. बकौल जिंदल, ‘ उसे गेम में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. वह आईपीएल में मोटे कॉन्ट्रेक्ट पर था. वह दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने वाला खिलाड़ी था. घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई के लिए सभी फॉर्मेट में खेलता था. उम्मीद करता हूं कि वह वापसी में सफल रहेगा और उसी पृथ्वी शॉ को हम दोबारा देख पांएगे जिसे हम जानते हैं. पृथ्वी खुद के लिए इसे वेकअप कॉल की तरह ले सकता है. जो उसके क्रिकेट करियर को ट्रैक पर लाने के लिए अहम साबित हो सकता है.
पृथ्वी शॉ ने पिछले आईपीएल में 8 मैचों में 198 रन बनाए
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2024 के पिछले सीजन 8 मैचों में 198 रन बनाए थे. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2025 ऑक्शन से पहले उन्हिें रिलीज कर दिया था. सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित दो दिवसीय आईपीएल मेगा नीलामी में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्हें एक्सलेरेटेड ऑक्शन प्रोसेस में भी नहीं लाया गया. पृथ्वी पहली बार आईपीएल सीजन से बाहर हुए हैं. 2018 में आईपीएल में डेब्यू के बाद से वह लगातार खेलते रहे हैं.
Tags: Delhi Capitals, IPL Auction, Prithvi Shaw
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 10:43 IST