ब्रेकिंग न्यूज: ग्रेप- 4 लागू होने बाद भी चालू था निर्माणकार्य, नींव खोदने के दौ
नोएडा: यूपी के नोएडा एनसीआर में ग्रेप- 4 लागू है, जिसके चलते कई कार्यों पर रोक लगा दी गई है, उसके बाद भी नोएडा सेक्टर 63 स्थित सड़क किनारे खाली पड़े प्लॉट में निर्माणकार्य के दौरान एक मकान और दुकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बगल में खुद रही नींव की वजह से गिरे मकान और दुकान के मलवे में 4 लोग दब गए. सूचना के बाद पुलिस और फायर विभाग की टीम ने पहुंच रेस्क्यू शुरू किया, 3 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. जिसमें 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों को थोड़ी इंजरी है. वहीं, एक 22 वर्षीय युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई.
मृतक काम के लिए आया था नोएडा
बता दें कि नोएडा सेक्टर 63 इलाके के बहलोलपुर गांव में एक निर्माणकार्य चल रहा था. नींव खोदी जा रही थी. नींव गहरी होने के कारण अचानक बगल का एक मकान और एक नाई की दुकान ढह गई. इस दौरान मजदूरी का काम रहे 2 मजदूर और दुकान में मौजूद 2 लोग मलबे में दब गए.
रेस्क्यू से 3 लोग हुए मलबे से बाहर
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग और पुलिस के टीम ने रेस्क्यू कर 3 लोगों को बाहर निकाल लिया, जिसमें 2 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद मजदूर 22 वर्षीय जितेंद्र को मलबे से बाहर निकाला गया, जिसकी मौत हो गई. जितेन्द्र मूल रूप से अम्बेडकर नगर का निवासी था और यहां पर छिजारसी में अपने छोटे भाई, पिता और अपने बहन बहनोई के साथ रह रहा था. कुछ समय पहले ही यहां मेहनत मजदूरी के लिए आया था.
पड़ोसियों ने बताई गिरने की वजह
आस पास में रहने वाले अतुल यादव ने बताया कि प्लॉट की गहराई सड़क और ढहने वाले मकान दुकान से ज्यादा थी. जहां ऐहतियात न बरतने के चलते ये हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोग दब गए, जिनमें से कुछ का रेस्क्यू कर उन्हें निकाल लिया गया. जबकि एक की इसी मलबे में दबकर मौत हो गई.
डीसीपी ने बोले- हो रही है कार्रवाई
इस संबंध में सेंट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर गांव में एक खाली प्लॉट की नीव खोदी जा रही थी, जिसमे नीव खोदते समय पडोस के मकान की दीवार गिर गई, जिसमें 3 व्यक्तियों को कालू , प्रशान्त, मायाराम को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, 22 वर्षीय जितेंद्र की मौत हो गई. वादी की तहरीर पर ठेकेदार सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Local18, Noida news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 06:56 IST