सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ होना भी जरूरी है. अगर आपकी सोच अलग है और किस्मत साथ देती है, तो आपको सफलता ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ कर्नाटक के मंगलुरु में रहने वाले श्रीनिवास गौड़ा के साथ. उन्होंने गधा पालने का काम शुरू करके अपनी अलग पहचान बनाई और सभी को चौंका दिया.
नौकरी छोड़कर शुरू किया अनोखा काम
श्रीनिवास गौड़ा की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. जून 2022 में उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर गधा फार्म खोलने का साहसिक कदम उठाया. शुरुआत में उनके इस फैसले का मजाक उड़ाया गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उनकी मेहनत रंग लाई और महज पांच दिनों में उन्हें 17 लाख रुपये का ऑर्डर मिला. गधी के दूध से उनकी किस्मत चमकी और यह उनके लिए खजाना साबित हुआ.
पहला गधा फार्म और बड़ी सफलता
श्रीनिवास ने देश का पहला गधा फार्म शुरू किया, जिसमें उन्होंने करीब 20 गधों के साथ काम शुरू किया. सभी को हैरानी तब हुई जब इस फार्म ने शुरुआती पांच दिनों में ही करोड़ों का बिजनेस किया. आज वह एक सफल बिजनेसमैन बन चुके हैं.
गधी के दूध की खासियत
गधी का दूध दुनिया में सबसे महंगा बिकता है. कई देशों में इसकी कीमत 10,000 रुपये प्रति लीटर तक है. भारत में इसकी मांग कम है, लेकिन फिर भी यह काफी ऊंचे दाम पर बिकता है. इससे बना पनीर भी महंगे दामों पर बेचा जाता है. यह दूध पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है और सौंदर्य उत्पादों में इसका व्यापक उपयोग किया जाता है.
स्वास्थ्य लाभ और औषधीय गुण
गधी का दूध औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और त्वचा रोगों व एलर्जी को दूर करने में मददगार है. बच्चों में हल्की एलर्जी और सांस की समस्याओं में भी यह फायदेमंद माना जाता है. प्राचीन काल से इसका उपयोग त्वचा की बीमारियों और कडुस जैसी समस्याओं के इलाज के लिए किया जा रहा है.
Tags: Animal husbandry, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 18:03 IST