/
/
/
नौकरी नहीं मिल रही? तो शुरू करें ना प्याज की खेती और इस किसान की तरह कमाएं 8 लाख
सोलापुर: आज कल कई लोग नौकरी न करके फिर से खेती करने की सोच रहे हैं. आज हम आपको नमदेव शेलके की कहानी बताते हैं जो उन युवाओं के लिए मिसाल बनेगी जो रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. बता दें कि हरलवाड़ी गांव के नमदेव पांडुरंग शेलके ने अपनी मेहनत से खेती में बड़ा मुकाम हासिल किया है.नमदेव पांडुरंग शेलके साल में दो बार – मानसून और गर्मी में, प्याज उगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. खास बात ये है कि वो मॉडर्न टेक्नोलॉजी से खेती कर उन्होंने अपनी कमाई को दोगुना कर दिया. उन्होंने केवल 3 एकड़ में प्याज की खेती से 8 लाख रुपये की कमाई की.
दो सीजन में प्याज की खेती
लोकल 18 से बात करते हुए नमदेव शेलके ने जानकारी दी कि वो साल में दो बार, मानसून और गर्मी के सीजन में प्याज की खेती करते हैं. इस बार उन्होंने 3 एकड़ में मॉनसून प्याज की खेती की. ट्रैक्टर और आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करके उन्होंने बीज, खाद और अन्य खर्चों में करीब 1.5 लाख रुपये लगाए. इस प्याज को सोलापुर की एग्रीकल्चर मार्केट में बेचा, जिससे 8 से 10 लाख रुपये तक की कमाई हुई.
सीधे ग्राहकों तक पहुंचने का फैसला
गर्मी के सीजन में शेलके प्याज की खेती करते हैं, लेकिन इसे बाजार में न बेचकर सीधे ग्राहकों तक पहुंचाते हैं. उन्होंने सोलापुर जिले के साप्ताहिक बाजारों में प्याज बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाया. सीधे बेचने से बिचौलियों का झंझट खत्म हो गया और उनकी कमाई बढ़ गई.
मेहनत डिग्री से बड़ी
मुनाफा का स्रीकेट बताते हुए नमदेव शेलके ने कहा कि, “अगर पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं मिलती, तो खेती एक बेहतरीन ऑप्शन है. सही जानकारी और मॉडर्न तरीकों से खेती करने पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.”
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 22:09 IST