भारतीय बाजार में एक बार फिर रेनो डस्टर (Renault Duster) बहुत जल्द वापसी कर सकती है. कंपनी ने डस्टर के राइट हैंड ड्राइव माॅडल को साउथ अफ्रीका में एक इवेंट के दौरान पेश किया. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह गाड़ी भारतीय बाजार में लॉन्च होगी या नहीं, लेकिन यह तय है कि नई डस्टर सबसे पहले मार्च 2025 में दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च होगी.
रेनो डस्टर को पहली बार 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. उस समय इस एसयूवी ने ग्राहकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. लेकिन धीरे-धीरे नए एमिशन नॉर्म्स पर खरा न उतरने और प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण इसकी बिक्री में गिरावट आने लगी. आखिरकार, रेनो ने 2022 में भारत में डस्टर का उत्पादन बंद कर दिया. आइए जानते हैं, इस नई डस्टर में कौन-कौन से फीचर्स और बदलाव नजर आ सकते हैं.
मिलेगा नया इंजन
नई डस्टर को पावर देने के लिए तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन और 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन शामिल हैं. इसके अलावा, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प भी इसमें उपलब्ध हो सकते हैं.
रेनो के इस नए मॉडल से कंपनी न केवल दक्षिण अफ्रीका बल्कि भारत सहित अन्य बाजारों में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. अब देखना यह होगा कि भारतीय ग्राहक इस नई डस्टर को कितना पसंद करते हैं.
कैसा होगा डिजाइन
Renault की अपकमिंग नई जनरेशन डस्टर में Dacia Duster की झलक दिखाई देती है. नई डस्टर का डिज़ाइन लैंग्वेज Dacia Duster से प्रेरित है और इसके अनुपात भी ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही हैं. हालांकि, इसमें ‘Dacia’ की बजाय फ्रंट ग्रिल पर ‘Renault’ का बैज लगा हुआ है, लेकिन बाकी स्टाइलिंग जैसे हेडलैम्प्स, क्लैडिंग, साइड सिल्हूट और टेल लैम्प्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
राइट-हैंड वर्जन में ग्लोबल मॉडल जैसे फीचर्स
नई जनरेशन डस्टर का राइट-हैंड ड्राइव (RHD) वर्जन, जिसे पेश किया गया है, ग्लोबल मॉडल के इंटीरियर लेआउट और टेक्नोलॉजी से लैस है. केबिन का लेआउट, फीचर्स और टेक्नोलॉजी लगभग ग्लोबल मॉडल की तरह ही हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें स्टीयरिंग व्हील की पोजीशन दाईं ओर है.
नई डस्टर में भारत में पहले बेचे गए मॉडलों के मुकाबले बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि, इंटीरियर की क्वालिटी और कलर चॉइस पुराने मॉडल्स से बहुत अलग नहीं लगते. कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी का भारत में आधिकारिक तौर पर खुलासा अगले साल किया जाएगा.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 19:25 IST