हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शादी में हंगामा मच गया. यहां बारात में डीजे बजाने की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, बात यहां तक बढ़ कि डायल 112 यानी पुलिस ने आकर बारातियों और घरातियों को समझाया. विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ. लोग पंडाल के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे. तभी अचानक एक सनकी युवक ट्रैक्टर ले आया और सीधा पंडाल में घुसा दिया. शादी समारोह में तुरंत हड़कंप मच गया. चारों तरफी चीख पुकार मच गई. बोला- डीजे पर क्यों नहीं बजाया गाना. घटना में 8 बाराती बुरी तरह घायल हो गए.
हरदोई के बघौली थाना सुन्नी गांव में आई बारात में डीजे पर गाना बजने को लेकर बाराती और घरातियों में विवाद हुआ. इसके बाद बाराती पंडाल में भोजन कर रहे थे, तभी परिवार के ही व्यक्ति ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे पंडाल में मौजूद 8 बाराती घायल हुए और पंडाल में रखा सारा सामान तहस-नहस हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुन्नी गांव में सत्यपाल पुत्र शंभू की पुत्री की बारात आई हुई थी.
यह भी पढ़ेंः ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर, GRP ने पकड़ा तो खुला राज
बारात घर के दरवाजे पर थी और डीजे बज रहा था. गाना बदलवाने को लेकर परिवार के ही कुछ व्यक्तियों से विवाद हो गया. विवाद काफी देर तक चलता रह जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया और वह वहां से चले गए. इसके बाद दोनों पक्षों में फिर बातचीत बढ़ी और मारपीट की नौबत आ गई. फिर मामला शांत हो गया और द्वारचार की रस्म शुरू हुई.
सर्विस रोड पर लगे पंडाल में बाराती भोजन करने लगे, तभी परिवार के ही कल्लू पुत्र भीक्खा, रजनीश पुत्र कल्लू, राज किशोर उर्फ छोटे पुत्र कल्लू की बारातियों से मारपीट होने लगी. इसके बाद रजनीश अपना ट्रैक्टर लेकर अचानक से आया और सर्विस रोड के किनारे पर लगे पंडाल में ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे खाना खा रहे विजयपाल, चावली, पूजा, सुदीप, अनुराधा, श्रवण सहित 8 बाराती घायल हो गए. पंडाल पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया. उसमें मौजूद कुर्सी, मेज समेत अन्य सामान टूट फूट गया. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर घयालों को सीएससी कछौना भेजा गया. वहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. जिसके बाद सत्यपाल ने बघौली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
Tags: Hardoi News Today, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:24 IST