पटना. दिल्ली की तरह बिहार की सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा आज हाजीपुर और पटना की बनी हुई है. हाजीपुर की हवा तो पिछले कई दिनों से रेड जोन के दायरे में चल रही है. आज पटना की हवा भी ऑरेंज से बढ़ते हुए रेड जोन में आ गई है. यानी कि AQI 300 से अधिक हो गया है. इसी प्रकार सबसे अधिक प्रदूषित हवा हाजीपुर का है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दोपहर 01 बजे हाजीपुर का AQI 406 जबकि पटना का AQI 308 बना हुआ है. इन दोनों शहरों की आबादी के लिए सुबह की हवा जहरीली मिल रही है. लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. हाजीपुर की हवा को दिल्ली की तरह हो गई है. ऑक्सीजन के साथ साथ धूलकण भी लोगों के फेफड़ों तक पहुंच रही है.
नगर निगम कर रही है पानी का छिड़काव
राजधानी पटना में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटना नगर निगम द्वारा स्प्रिंकलर एवं एंटी स्मॉग गण के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. सुबह से बुद्ध कॉलोनी, अशोक राजपथ, पटना यूनिवर्सिटी कैंपस, बाजार समिति, बोरिंग रोड, बेली रोड सहित कई जगहों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके बाद भी प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रही.
क्या है मुख्य कारण
राजधानी पटना में हवा प्रदूषित होने का मुख्य कारणों में कंस्ट्रक्शन वर्क शामिल है. अशोक राजपथ में डबल डेकर पुल का निर्माण और पूरे पटना में मेट्रो निर्माण से खूब धूल कण उड़ते हैं. इसके अलावा शहर में हैवी ट्रैफिक, डीजल स्कूल बसों का परिचालन, शहर के आस-पास में ईंट भट्ठों से उठने वाला धुआं, खुले हाइवा से कूड़ा-कचरा ढोना सहित कई कारण हैं.
दानापुर से पटना सिटी तक हवा दूषित
पटना के राजवंशी नगर का AQI 326, तारामंडल का 276, DRM ऑफिस दानापुर का 315 और समनपुरा का 347 बना हुआ है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर का 298, सहरसा का 230, बिहारशरीफ का 251, बेगूसराय का 241, बेतिया का 240, गया का 226, बक्सर का 239 और सासाराम का 216 दर्ज किया गया.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 13:41 IST