राजगीर रेलवे स्टेशन.
नालंदा. ठंड के मौसम में घने कोहरे के बीच यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा राजगीर से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. अब यह ट्रेन पहले की तुलना में एक घंटे 10 मिनट बाद प्रस्थान करेगी. पहले यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे राजगीर से खुलती थी, लेकिन अब यह ट्रेन सुबह 7:40 बजे राजगीर से रवाना होगी.
सुबह 9:45 बजे पहुंचेगी पटना जंक्शन
रेलवे विभाग ने इस बदलाव की जानकारी दी और बताया कि गाड़ी संख्या 03201, जो राजगीर से पटना के बीच चलती है, के परिचालन में यह नया समय तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है. यह ट्रेन राजगीर से पटना तक यात्रा करते हुए कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें राजगीर, नालंदा, बिहारशरीफ, हरनौत और बख्तियारपुर के साथ पटना सिटी शामिल है. इसके बाद यह पटना जंक्शन तक अपनी यात्रा जारी रखेगी और सुबह 9:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
घने कोहरे के कारण समय में बदलाव
पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, यह बदलाव यात्रियों के बेहतर अनुभव और घने कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन के बेहतर समन्वय को ध्यान में रखते हुए किया गया है. ट्रेन के समय में इस बदलाव से यात्रियों को यात्रा में आरामदायक अनुभव प्राप्त होगा, साथ ही ट्रेन के संचालन में भी कोई समस्या नहीं होगी.
नए समय की लें जानकारी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे ट्रेन के नए समय की जानकारी पहले से लेकर यात्रा की योजना बनाएं ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो. साथ ही यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे रेलवे द्वारा दिए गए समय और मार्ग से जुड़ी जानकारी पर ध्यान दें और यात्रा के दौरान सही समय पर स्टेशन पर पहुंचें.
यात्रा करने में सुविधा मिलेगी
यह बदलाव राजगीर से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए अहम है क्योंकि कई लोग इस ट्रेन के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. समय में बदलाव से यात्रियों को समय पर यात्रा करने में सुविधा मिलेगी और वे बिना किसी परेशानी के अपने कामकाजी या अन्य यात्रा के उद्देश्य को पूरा कर सकेंगे. इस रूट पर पर्यटकों की काफी भीड़ होती है. नए समय पर ट्रेन के चलने से घूमने के उद्देश्य से आने वाले यात्रियों को भी काफी आसानी होगी.
Tags: Local18, Nalanda news, State Tourism
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 20:41 IST