पटना. पिछले दस दिनों से प्रदर्शन कर रहे पटना विश्वविद्यालय के छात्रों की मांग आखिरकार स्वीकार हो गई. राजभवन ने छात्रों की मांग पर संज्ञान लेते हुए छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दी है. दरअसल छात्र संघ का चुनाव करवाने के लिए पिछले दस दिनों से छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान छात्रों ने पुलिस की लाठियां खाई, वीसी का पुतला फूंका, शव यात्रा निकाली. अंत में अनशन पर बैठ गए.
इस दौरान कई छात्रों की तबियत भी बिगड़ी. तब भी एक भी छात्र अनशन से उठने का नाम नहीं ले रहे थे. अब राजभवन के आदेश पर विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव करवाने की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
इस महीने होगा चुनाव
पटना विवि में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर विभिन्न छात्र संगठन के छात्र पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं. इसके पहले उन्होंने अलग अलग तरीके से चुनाव करवाने की मांग रखी. बीते दिनों अनशन पर बैठे कई छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी. इसको देखते हुए विवि प्रशासन और राज्यपाल की बैठक हुई.
इस बैठक में राजभवन से निर्देश मिलने के बाद छात्र संघ चुनाव आयोजित करने की तिथि घोषित कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना विश्विद्यालय में फरवरी और मार्च के बीच छात्र संघ का चुनाव होगा. इसके लिए राजभवन ने विश्विद्यालय को तैयारी करने का आदेश दिया है.
जल्द होगी फाइनल तारीख की घोषणा
अलग अलग छात्र संघों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच विवि में फिलहाल परीक्षा का दौर भी शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा खत्म होने के बाद चुनाव कराने का आदेश प्राप्त हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि फरवरी और मार्च के बीच छात्र संघ का चुनाव आयोजित होगा. इसके लिए जल्द ही फाइनल तारीख की घोषणा की जायेगी.
छात्रों के बीच दिखा संतोष
पिछले कई दिनों से छात्र संघ का चुनाव करवाने के लिए संघर्ष कर रहे छात्रों को फिलहाल राहत भरी खबर मिली है. आखिरकार इतने दिनों का संघर्ष काम आया. आपको बता दें कि विवि में आखिरी बार छात्र संघ का चुनाव 2022 में हुआ था. तब से इसकी जरूरत महसूस हो रही थी. छात्रों का कहना था कि विवि में छात्र राजनीति नेतृत्वहीन हो गई थी. हमारी मांग रखने वाला कोई नहीं था. अब एक उम्मीद जागी है. विवि प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द ही तारीखों की घोषण करें.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 13:50 IST